WCL 2025: साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज का मुकाबला हुआ टाई, फिर भारत की तरह बॉल आउट में जीती डिविलियर्स की टीम

WCL 2025: वर्ल्ड कप 2007 में जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में मात दी थी. उसी तरह से साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्ट इंडीज चैंपियंस को पटखनी दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान हैं.

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्ट इंडीज चैंपियंस का मैच बारिश से बाधित रहा.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस को जीत के लिए 81 का लक्ष्य मिला था.

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. बारिश से प्रभावित मुकाबले में दोनों टीमों के बीच 11-11 ओवर का मैच हुआ और इसमें स्कोर टाई हो गया. ऐसे में बॉल आउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ और इसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली. पहले बैटिंग करते हुए क्रिस गेल की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने 79 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस सिस्टम के चलते 81 का लक्ष्य मिला और वह 80 रन ही बना पाया.

IND vs ENG: टीम इंडिया का मैनचेस्टर में बहुत खराब टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल से खेल रही मैच, अभी तक नहीं मिली जीत

तय ओवर्स में स्कोर बराबर रहने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर की जगह बॉल आउट से विजेता का फैसला हुआ. इसमें पहले साउथ अफ्रीका की ओर से पांच बॉलर्स ने स्टंप्स पर निशाना साधा और दो सटीक निशाने लगे. जवाब में वेस्ट इंडीज ने अपने पहले चार थ्रो गंवा दिए और उसे हार का स्वाद चखना पड़ा. 

वेस्ट इंडीज के सितारे रहे नाकाम

 

पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज चैंपियंस का आगाज खराब रहा. कप्तान गेल छह गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हार्डुस विल्यन ने रवाना किया. दूसरे ओपनर ड्वेन स्मिथ सात रन बना पाए. काइरन पोलार्ड बिना खाता खोले आउट हो गए. लेंडल सिमंस (28) और विकेटकीपर चाडविक वाल्टन (27) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 79 रन तक पहुंचाया. दोनों ने 21-21 गेंद खेली और एक बराबर एक-एक चौका व दो-दो छक्के लगाए. ड्वेन ब्रावो ने एक छक्के की मदद से आठ रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से एरॉन फेंगिसो 19 रन पर दो विकेट के साथ सबसे सफल रहे. 

आखिरी ओवर में एडवर्ड्स ने मैच कराया टाई

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने रिचर्ड लेवी (5), कप्तान एबी डिविलियर्स (3) और हाशिम अमला (15) के विकेट गंवा दिए. सारेल एरवी ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 27 रन बनाए ज्यां पॉल डुमिनी ने 12 गेंद में 25 रन बनाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. लेकिन आखिरी ओवर में फिडेल एडवर्ड्स ने लगातार दो गेंद में जेजे स्मट्स और मॉर्ने वान विक को आउट कर मैच टाई करा दिया. 

IND vs ENG: टीम इंडिया चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी को दे सकती है खेलने का मौका, ऋषभ पंत की चोट के चलते खुलेंगे दरवाजे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share