WTC Final: साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दम दिखाने को तैयार बावुमा, रबाडा को भी मिली जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान टेंबा बावुमा हैं. वहीं कगिसो रबाडा की वापसी हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कगिसो रबाडा और टेंबा बावुमा

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

कगिसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है

साउथ अफ्रीका ने आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को फाइनल खेलना है और ये फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम ने स्टार पेसर कगिसो रबाडा को टीम में शामिल किया गया है. रबाडा पर हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने के बाद एक महीने का बैन लगा था. 

बड़ी खबर: विराट कोहली की RCB को कोचिंग देने वाला बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच

रबाडा की टीम में वापसी

रबाडा के अलावा टीम में लुंगी एनगिडी को भी जगह मिली है जो चोट से वापसी कर रहे हैं.  इसके अलावा युवा सीमर क्वेना मफाका , मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश और वियान मल्डर को भी शामिल किया गया है. हेड कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि, इंग्लिश कंडीशन के लिए उनकी टीम ने सही खिलाड़ियों को चुना है.

हेड कोच ने कहा कि, जितने भी खिलाड़ियों को चुना गया है. मैं सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं.  WTC फाइनल खेलना हमारी पूरी टीम के लिए शानदार पल है. पिछले 18 महीनों से हम इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे थे. और इसी मेहनत का हमें नतीजा मिला है. हमने WTC साइकिल में अहम खिलाड़ियों को चुना और उनपर काम किया. हमारी टीम बैलेंस नजर आ रही है. 

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम तीन साइकिल में पहली बार WTC फाइनल खेल रही है. टीम की कमान टेंबा बावुमा के हाथों में है. उन्होंने साल 2023-25 साइकिल में कुल 12 टेस्ट खेले. इसमें टीम को 8 मैचों में जीत दिलाई और तीन में हार मिली. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा. इस तरह पाइंट्स प्रतिशत 69.44 का है. अफ्रीकी टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 67.54 पाइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है.

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, टोनी डी जॉर्जी , डेविड बेडिंगम, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा,  काइल वेरेन, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, रयान रिकल्टन.

विराट कोहली-रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर अनिल कुंबले हैरान , बोले- मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी, अधिकारियों को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share