बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, IPL में हिस्सा लेने वाले 8 खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

नई दिल्ली। हाल के दिनों में इस बात पर काफी बहस हुई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) खिलाड़ियों को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है या आईपीएल में हिस्सा लेना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। हाल के दिनों में इस बात पर काफी बहस हुई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) खिलाड़ियों को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है या आईपीएल में हिस्सा लेना है. ऐसे में अब खिलाड़ियों पर ही इसका फैसला छोड़ दिया गया है जिसके बारे में उन्हें बोर्ड को जल्द से जल्द सूचित करना होगा. हालांकि, वर्तमान के लिए इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. दक्षिण अफ्रीका ने 18 से 23 मार्च के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन एनरिख नॉर्खिया और सिसंडा मगाला चोट के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे. इस सीरीज की खास बात यही है कि, सीरीज का अंत आईपीएल से ठीक तीन दिन पहले होना है. ऐसे में हो सकता है कि ये खिलाड़ी आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच मिस करें.


इन 8 खिलाड़ियों का नाम शामिल

टीम में नामित आठ खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल के 15वें एडिशन में भी शामिल होना है. इसमें कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर दुसेन, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्क्रम, ड्वेन प्रिटोरियस और मार्को जेनसन का नाम शामिल है. दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश सीरीज को ऐसे बायो बबल में रखा जाएगा जहां खिलाड़ियों को बाहर जाने की भी परमिशन होगी. इस प्रकार, यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि आईपीएल बायो बबल नियम इसके आसपास कैसे काम करता, क्योंकि खिलाड़ियों को उसी दौरान टूर्नामेंट में एंट्री करनी है. हालांकि टी20 टूर्नामेंट यहां ज्यादा बड़ी चिंता नहीं है. बल्कि इसके बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है जिसको लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका चिंता में है. ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कई ऐसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज से असहज महसूस कर सकते हैं.


दो मैचों की सीरीज 31 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के पिछले बयान के अनुसार, खिलाड़ी टेस्ट सीरीज को छोड़कर आईपीएल के लिए जल्दी निकलना चाहते हैं या नहीं, इसका फैसला वो अंत में खुद ही करेंगे. हालांकि, टेस्ट कप्तान डीन एल्गर पहले ही ये कह चुके हैं, यहां खिलाड़ियों के लिए ये देखना अहम होगा कि वो इस मामले में अपनी नेशनल टीम से कितनी वफादारी दिखाते हैं.


दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को यानसिन, यानिमन मलान, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डर दुसेन, काइल वेरेन


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share