ZIM vs SA: वर्ल्‍ड चैंपियन साउथ अफ्रीका ने तीन दिन के अंदर जिम्‍बाब्‍वे को दी 20 साल की सबसे बड़ी हार, पारी और 236 रन से धूल चटा 2-0 से जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 626 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जिसके बाद जिम्‍बाब्‍वे की पहली पारी 170 रन और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 220 रन पर सिमट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका टीम

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने जिम्‍बाब्‍वे को दूसरे टेस्‍ट में पारी और 236 रन से हराया.

दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में जिम्‍बाब्‍वे का सूपड़ा साफ किया.

वर्ल्‍ड चैंपियन साउथ अफ्रीका ने तीन दिनों के अंदर दूसरा टेस्‍ट मैच जीतकर जिम्‍बाब्‍वे को 20 साल की सबसे बड़ी हार दे दी है और इसी के साथ दो मैचों की सीरीज में जिम्‍बाब्‍वे का सूपड़ा साफ भी कर दिया है. दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी को 220 रन पर समेट कर उसे पिछले 20 साल में पारी से सबसे बड़ी शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका ने महज तीन दिन के अंदर पारी और 236 रन की शानदार जीत दर्ज की.

'मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को कलर किया था और जब हर चार दिन में...', विराट कोहली ने अपने टेस्‍ट रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी

साउथ अफ्रीका ने कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर के नाबाद 367 रन के दम पर पांच विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जिम्बाब्वे की टीम सोमवार को अपनी पहली पारी में 43 ओवर में 170 रन पर आउट हो गयी थी,जिसके बाद उसे फॉलोऑन दिया गया. टीम मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में 220 रन पर आउट हो गयी. जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में कुल 390 रन बनाये,जो मुल्डर के स्कोर से सिर्फ 23 रन अधिक था.

मुल्डर बने बेस्‍ट प्‍लेयर

चोटिल टेंबा बावुमा और केशव महाराज की अनुपस्थिति में मुल्डर का कप्तान के तौर पर यह पहला टेस्ट मैच था. उन्होंने बल्ले से योगदान देने के साथ तीन विकेट भी चटकाए और तीन कैच लपके. वह मैच और सीरीज के बेस्‍ट खिलाड़ी चुने गए. जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में एक विकेट पर 51 रन से की थी और सुबह के सत्र में टीम ने दो विकेट गंवाए, जिसमें अनुभवी सीन विलियम्स भी शामिल थे. विलियम्स ने मुल्डर की गेंद को रोकने की कोशिश की और 11 रन पर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे.

लंच से पहले निक वेल्च (55) ने अपने पांचवें टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद सेनुराम मुथुसामी की गेंद पर मुल्डर के हाथों कैच आउट हो गये. वेल्च का विकेट गिरने के बाद टीम ने 28 ओवरों में 67 रन पर बाकी के सात विकेट गंवा दिये. कप्तान क्रेग एर्विन ने एक छोर से संभल कर खेलते हुए 95 गेंदों में 49 रन की जुझारू पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने चार जबकि मुथुसामी ने तीन और कोडी यूसुफ दो विकेट लिये. जिम्बाब्वे ने बुलावायो में अपना पिछला मैच 2001 में जीता था. उसने इस दौरान 22 टेस्ट खेले और इनमें से 17 में हार का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG: इंग्लैंड इस खिलाड़ी के जरिए टीम इंडिया को देगा चुनौती! भारतीय कोच ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले किया आगाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share