श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमारा ने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (1374), रंगना हेराथ (1080) और दिनुका हेटियाराच्ची (1001) ने ऐसा किया था. 38 साल के पुष्पकुमारा 2018 में आखिरी बार श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे. उनके नाम 2017 से 2018 के बीच चार टेस्ट रहे जिनमें 37.14 की औसत से उन्होंने 14 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के क्रिकेटर्स पर T20 वर्ल्ड कप से पहले लगी पाबंदी, इतने बजे तक होटल लौटना होगा
मलिंदा पुष्पकुमारा ने बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से खेलते हुए मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के पासिंदु सूरियाबंडारा को आउट कर 1000 विकेट पूरे किए. यह बल्लेबाज बोल्ड हुए. श्रीलंका मेजर लीग के मुकाबले में पुष्पकुमारा जब उतरे तब उनके नम 998 विकेट थे. उन्होंने इस मैच में 137 रन देकर सात विकेट लिए. इससे बदुरेलिया टीम को पारी और 46 रन से जीत मिली.
पुष्पकुमारा के अलावा इन सक्रिय खिलाड़ियों के नाम 1000 विकेट
विश्व क्रिकेट में पुष्पकुमारा 218वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1000 फर्स्ट क्लास विकेट की उपलब्धि हासिल की. वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों में यह कमाल करने वाले वे तीसरे ही गेंदबाज हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम आता है. साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने 2025 में ऐसा किया था तो इंग्लिश पेसर ने 2021 में यह मुकाम हासिल किया. वर्तमान में खेल रहे गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 1000 फर्स्ट क्लास विकेट के सबसे करीब हैं. उनके नाम अभी 860 विकेट हैं.
पुष्पकुमारा का कैसा रहा फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
पुष्पकुमारा ने नवंबर 2006 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वे अभी तक 176 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 86 बार पांच विकेट लिए तो 28 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया. पुष्पकुमारा ने करियर में कई बार घरेलू क्रिकेट में कमाल करते हुए श्रीलंकाई टीम में सेलेक्शन का दावा पेश किया. लेकिन मुरलीधरन और हेराथ के रहते उन्हें लगातार खेलने के मौके नहीं मिले.
रेलवे स्टेशन पर सोया, रोज खेली 5000 गेंद, भारत के नए स्टार बल्लेबाज की कहानी
ADVERTISEMENT










