ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में बल्ले से कमाल कर दिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी थंडर के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया. स्मिथ यहां सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे थे. ऐसे में इस बैटर ने टूर्नामेंट इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. जोश ब्राउन ने साल 2024 में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कमाल किया था. अब तक सिर्फ क्रेग सिमंस और मिचेल ओवन ही स्मिथ से ऊपर हैं. दोनों ने 39 गेंदों पर शतक ठोका है.
ADVERTISEMENT
क्या गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया, बड़ा खुलासा
107 मीटर का छक्का
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने इस दौरान मैदान के हर कोने पर शॉट खेला लेकिन असली कमाल तब हुआ जब उन्होंने नाथन मैकएंड्र्यू की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से 107 मीटर का छक्का ठोक दिया. स्मिथ ने 41 गेंदों पर 100 रन ठोके. इसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. तनवीर सांघा ने अंत में उन्हें आउट किया.
12वें ओवर में ठोके 32 रन
बता दें कि रयान हेडली के ओवर में स्टीव स्मिथ अलग रूप में नजर आए. इस बैटर ने 12वें ओवर में लगातार 4 छक्के ठोके और ओवर में 32 रन मारे. इस तरह ये ओवर बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना. इस पारी की बदौलत स्टीव स्मिथ अब डेविड वॉर्नर से बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. वॉर्नर के 3 और स्मिथ के 4 शतक हो चुके हैं.
वॉर्नर ने भी जमाया शतक
बता दें कि सिक्सर्स ने थंडर को 5 विकेट से हरा दिया. बाबर आजम ने 47 रन बनाए. वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर की ओर से 110 रन की पारी खेली. टीम ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा 20 ओवरों में 189 रन ठोके. इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 17.2 ओवरो में 5 विकेट गंवा 191 रन बना लिए.
ADVERTISEMENT










