टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. सरफराज खान का चयन भारत की टेस्ट टीम में नहीं हुआ है. ये वही टीम है जो जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. मुंबई के बैटर को लग रहा था कि उनका चयन टेस्ट टीम में हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सरफराज ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कमाल दिखाया था और पहला टेस्ट शतक ठोका था. इसके बाद सरफराज को बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में चुना गया लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि बैटर को तब झटका लगा जब सेलेक्टर्स ने बिना मौका दिए ही उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का घूमा माथा, जानिये किसे बताया मैच का कसूरवार
सरफराज को ढेर सारे रन बनाने होंगे: गावस्कर
इस मुद्दे पर अब सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव तौर पर कहा कि, ये काफी मुश्किल है और क्रिकेट इन्हीं सब चीजों के बारे में है. जब आपको मौका मिलता है तो तब आपको ये देखना होता कि आपकी वो जगह आपकी ही रहे. भले ही आपने शतक ठोका है लेकिन अगले दिन आपको ये शतक दिमाग से निकालना होता है. आपको अपनी पिछली पारी भूलकर आगे खेलना होता है. आपको फिर रन बनाने होते हैं. आपको किसी और को मौका नहीं देना होता है तो जिससे वो आपकी जगह ले ले. आपको अपनी जगह पक्की कर बार बार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाना पड़ता है.
गावस्कर ने आगे कहा कि, ये काफी मुश्किल फैसला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोई रेड बॉल क्रिकेट नहीं था. हां रणजी ट्रॉफी थी लेकिन सरफराज चोटिल थे. ऐसे में वो दिखा नहीं पाए कि वो किस फॉर्म में हैं. आपको रुकना नहीं होता है. हमने पहले भी देखा है कि जो खिलाड़ी 13,14,15 नंबर पर रहा है और अगर टीम सीरीज हार जाती है तो उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है.
सरफराज के बदले टीम में करुण नायर की एंट्री हुई है. 8 साल बाद करुण को मौका मिला है. ऐसे में गावस्कर ने इसको लेकर कहा कि, जयदेव ने भी अपना पहला टेस्ट काफी पहले खेला था लेकिन उन्हें अगला टेस्ट खेलने में 13 साल लग गए. उनादकट की तरह करुण ने डोमेस्टिक में मेहनत की. यही कारण है कि सेलेक्शन कमिटी उन्हें वापस लाना चाहती थी. उनके पास काउंटी का अनुभव है. ऐसे में ये सही फैसला है.
ADVERTISEMENT