सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल में जगह बना ली. होबार्ट हरिकेंस को उसने चैलेंजर (दूसरे क्वालिफायर) में 57 रन से मात दी और आठवीं बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. पहले बैटिंग करते हुए सिक्सर्स ने स्टीव स्मिथ के 65 रन के बूते आठ विकेट पर 198 का स्कोर बनाया. इसके बाद होबार्ट को 141 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बॉलिंग में सबने एकजुट खेल दिखाया लेकिन बेन ड्वार्शिस तीन विकेट के साथ सबसे सफल रहे.
ADVERTISEMENT
श्रीलंकाई टीम 58 पर ढेर, 37 साल में सबसे खराब खेल, 9 विकेट से मिली हार
सिक्सर्स और स्कॉर्चर्स के बीच छठी बार बीबीएल का फाइनल खेला जाएगा जो 25 जनवरी को है. अभी तक दोनों के बीच हुए पांच खिताबी मुकाबलों में से तीन में से पर्थ को जीत मिली है तो दो बार सिक्सर्स विजेता रहे. ये दोनों बीबीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें रही हैं. स्कॉर्चर्स ने अभी तक पांच बार खिताब जीता है तो सिक्सर्स के पास तीन ट्रॉफी है. इस टीम को चार बार फाइनल में हार मिली. तीन बार पर्थ और एक बार ब्रिस्बेन हीट ने हराया. वहीं पर्थ ने कुल आठ फाइनल खेले हैं जिनमें से तीन गंवाए हैं.
स्मिथ का धमाल, नहीं खली बाबर की कमी
सिडनी में खेले गए मुकाबले में स्मिथ ने एक बार फिर से कमाल किया. उन्होंने ओपन करते हुए 43 गेंद में नौ चौके व एक छक्के से 65 रन की पारी खेली. उनके अलावा जोएल डेविस ने 12 गेंद में 27 और लाकलान शॉ ने 12 में 21 रन बनाए. यह सिक्सर्स का बाबर आजम के बिना इस सीजन पहला मैच था. वह पाकिस्तानी टीम से बुलावे के चलते हट गए. वैसे बाबर का प्रदर्शन खराब ही रहा था तो सिक्सर्स को उनकी कमी भी नहीं खली. हरिकेंस की तरफ से राइली मेरेडिथ ने 52 रन देकर तीन, बिली स्टेनलेक व रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए.
हरिकेंस की बल्लेबाजी रही नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिकेंस के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. लगातार विकेट गिरते रहे. मिचेल स्टार्क ने मिच ऑवन (13) को आउट कर पहला झटका दिया, अगले ओवर में शॉन एबट ने टिम वार्ड को रवाना कर दिया. ब्यू वेबस्टर ने एक छोर थामा लेकिन वह खुलकर नहीं खेल पाए. 27 गेंद में 24 रन बनाने के बाद वह आउट हुए. इसके बाद निखिल चौधरी (4), मैथ्यू वेड (0), क्रिस जॉर्डन (1) जैसे नाम सस्ते में चलते बने. इससे स्कोर दो विकेट पर 77 से छह विकेट पर 91 हो गया.
वर्ल्ड कप से हटने की धमकी देने के बाद BCB ने अब ICC की इस कमिटी से मांगी मदद
ADVERTISEMENT










