T20 World Record : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर व्यस्त है. वहीं भारत में इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जारी है. जिसमें आयुष बडोनी की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने एक दो नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों को गेंदबाजी में इस्तेमाल किया. जिससे मणिपुर की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और उसे अंत में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के लिए 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी
मुंबई के वानखेड़े मैदान में दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया. मणिपुर के एक समय 41 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद कप्तान रेक्स सिंह ने 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 23 रन जबकि विकेटकीपर अहमद शाह ने 30 गेंदों में चार छक्के से 32 रन बनाए. जिससे मणिपुर की टीम अंत तक 20 ओवरों में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए किसी भी खिलाड़ी ने कोटे के चार ओवर नहीं किए और हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी व मयंक रावत ने तीन-तीन ओवर किए, जबकि आयुष सिंह, अखिल चौधरी और आयुष बडोनी ने दो-दो ओवर फेंके, वहीं आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश धुल और अनुज रावत ने एक-एक ओवर किया.
आसानी से जीती दिल्ली
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज यश धुल ने 51 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 59 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली की टीम ने आसानी से 18.3 ओवरों में छह विकेट पर 124 रन बनाए और मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया. यश धुल के अलावा मयंक रावत ने भी 18 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें :-