आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अफ्रीका रीजन क्वालिफायर में 28 सितंबर को तंजानिया ने उलटफेर कर दिया. उसने युगांडा को नौ रन से हरा दिया. तंजानिया आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में 34वें नंबर पर है जबकि युगांडा 22वें पायदान पर है और उसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला था. हरारे में खेले गए मुकाबले में तंजानिया ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 128 रन का स्कोर बनाया. उसके लिए मुकेश सुथार 45 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. इसके बाद खालिदी जुमा के 13 रन पर चार विकेट के दम पर उसने युगांडा को नौ विकेट पर 119 रन ही बनाने दिए.
ADVERTISEMENT
युगांडा हारा पर नाम हुआ T20I जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
युगांडा को तंजानिया से हार के चलते दोहरा नुकसान हुआ. एक तो वह अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गया. उसके ग्रुप से जिम्बाब्वे और तंजानिया सेमीफाइनल में जा रहे हैं. रीजन क्वालिफायर में फाइनल खेलने वाली टीमें टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी. तंजानिया से हार के चलते युगांडा का लगातार 17 टी20 इंटरनेशनल जीतने का विजयी रथ भी रूक गया. उसे 18वें मुकाबले में हार मिली. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उसके नाम हो गया. अब स्पेन के पास उसका रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा जो लगातार 15 टी20 इंटरनेशनल जीत चुका है.
तंजानिया की बैटिंग में क्या हुआ
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए तंजानिया को अरुण यादव (19) और कप्तान अभिक पटवा (30) ने अच्छी शुरुआत दी और 40 रन जोड़े. इसके बाद 11 रन में चार विकेट गिर गए. सलामी जोड़ी के साथ ही अजीत ऑगस्टीन (0) और अमाल राजीवन (2) सस्ते में निपट गए. लेकिन मुकेश टिक गए. उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए दो चौकों व दो छक्कों से 45 रन की नाबाद पारी खेली. इससे टीम छह विकेट पर 128 रन बनाने में सफल रही. युगांडा की तरफ से अल्पेश रामजानी ने 15 और कॉस्मस क्येवुटा ने 42 रन देकर दो-दो शिकार किए.
युगांडा जीत की दहलीज से हारा
इसके बाद युगांडा ने भी टॉप ऑर्डर की अच्छी बैटिंग के बूते एक समय जीत की तैयारी कर ली थी. उसने 9.3 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बैटिंग ढह गई. उसने 39 रन में आठ विकेट गंवा दिए. नतीजतन टीम नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी. उसके लिए राघव धवन ने 37 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 39 रन बनाए. तंजानिया की तरफ से जुमा के अलावा ऑगस्टीन ने 15 रन और एली किमोटे ने 34 रन देकर दो शिकार किए.
ADVERTISEMENT