ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस बड़े मैच में टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज एक विकेट नहीं चटका सका था. ऐसे में 10 विकेट की हार के बाद उसी समय सोशल मीडिया पर फैंस को भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की याद आ गई थी. ऐसे में अब बुमराह ने खुद अपनी फिटनेस का वीडियो शेयर किया है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
बुमराह का सामने आया वीडियो
गौरतलब है कि सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. जिसके बाद से बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. इसी बीच बुमराह ने अब सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का वीडियो शेयर किया है. बुमराह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कभी आसान नहीं, लेकिन हमेशा इसके लायक।" बुमराह के वीडियो की बात करें तो वह इनडोर और आउटडोर दोनों तरीके से कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं.
अब वनडे पर फोकस
बता दें कि बुमराह के चोटिल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी भारतीय टीम मैनेजमेंट हर हाल में चाहता था. मगर रिकवरी ना होने के चलते रोहित शर्मा की टीम इंडिया में अंतिम समय पर मोहम्मद शमी की वापसी हुई थी. हालांकि शमी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की कमी को नहीं भर सके और भारत को लिहाजा इसका खामियाजा टी20 वर्ल्ड कप में हार के रूप में भुगतना पड़ा. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद अब बीसीसीआई यह चाहती है कि सभी सीनियर खिलाड़ी अधिक से अधिक वनडे क्रिकेट पर फोकर करें. जिससे अगले साल 2023 में भारत में ही होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए मजबूत तैयारी हो सके. इस बात से साफ़ है कि बुमराह भी अब ज्यादातर वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं.
ADVERTISEMENT