जिसने RCB को बनाया आईपीएल चैंपियन उसे अब इस टीम ने बनाया डायरेक्टर, खिताबी सूखा करना होगा खत्म

इंग्लैंड की हंड्रेड टी20 लीग 2026 के सीजन से अलग अंदाज में दिखेंगी. इसकी आठ फ्रेंचाइज के स्वामित्व में बदलाव हुआ है और कुछ में आईपीएल टीम मालिकों ने भी हिस्सेदारी ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Mo bobat rcb

Story Highlights:

मो बोबाट आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं.

आरसीबी ने 17 सीजन का सूखा खत्म करते हुए 2025 में आईपीएल ट्रॉफी जीती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 चैंपियन बनाने वाले मो बोबाट को अब इंग्लैंड की हंड्रेड लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यहां पर लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइज ने उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया है. बोबाट के पास आरसीबी में भी यही जिम्मेदारी है. लंदन स्पिरिट लॉर्ड्स स्टेडियम बेस्ड है. हाल ही में तकनीकी जगत के कुछ लोगों ने मिलकर इस फ्रेंचाइज में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अगले सीजन से उनके पास इस फ्रेंचाइज का काम आ जाएगा. हालांकि टीम का नाम लंदन स्पिरिट ही जारी रहेगा.

बाबर आजम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान की घटिया लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंचा ये बैटर

बोबाट पहले इंग्लैंड के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रहे हैं. हंड्रेड फ्रेंचाइज में हिस्सेदारी बेचे जाने और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस पर मुहर लगाने के बाद उनकी पहली नियुक्ति है. बताया जाता है कि बोबाट अक्टूबर में स्पिरिट से जुड़ जाएंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी को लेकर कहा, 'इस रोमांचक समय पर लंदन स्पिरिट से जुड़ना सम्मान की बात है. इस फ्रेंचाइज के क्रिकेट भविष्य को आकार देने, एमसीसी और हमारे नए पार्टनर टेक टाइटंस के साथ काम करने के अवसर को लेकर काफी उत्सुक हूं. मैं मैदान के अंदर और बाहर कुछ खास तैयार करने के बारे में सोच रहा.'

लंदन स्पिरिट ने बोबाट की नियुक्ति पर क्या कहा

 

लंदन स्पिरिट के चेयरमैन जूलियन मेथेरल ने कहा, 'आज का दिन लंदन स्पिरिट के लिए काफी खास है. मो बोबाट के पास कमाल की विशेषज्ञता और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रोल को लेकर एक विजन है. उनका स्वागत करते हुए हम रोमांचित हैं. अब हम ताजा ऊर्जा और स्पष्ट मकसद के साथ एक नए युग की तरफ देख रहा हूं.'

लंदन स्पिरिट पुरुष टीम के अभी जस्टिन लैंगर कोच हैं. वर्तमान सीजन में टीम को पहले मुकाबले में हार मिली थी तब वह 80 पर सिमट गई. लेकिन वेल्श फायर के खिलाफ उसने गजब की वापसी की और रिकॉर्ड जीत हासिल की. लंदन ने पुरुष कैटेगरी में अभी तक खिताब नहीं जीता है. टीम अभी तक फाइनल में भी नहीं जा सकी है. उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2022 में था तब उसने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि महिला टीम ने 2024 में खिताब जीता था.

Women World Cup 2025: 'आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है', हरमनप्रीत कौर ने युवराज सिंह के सामने जाहिर की मंशा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share