तिलक वर्मा की क्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले होगी वापसी? स्टार खिलाड़ी ने खुद दी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा, जब मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा पेट की गंभीर इंजरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Tilak Varma

तिलक वर्मा

Story Highlights:

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा थे चोटिल

तिलक वर्मा की इंजरी पर बड़ी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा इंजर्ड हो गए थे. तिलक वर्मा को पेट में अचानक दर्द उठा और उसके बाद फौरन उनकी सर्जरी कराई गई. जिसके बाद तिलक वर्मा अब रिकवरी कर रहे हैं और उन्होंने खुद वापसी पर बड़ी अपडेट दी है. 

तिलक वर्मा ने अब क्या अपडेट दी ?


विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दौरान तिलक वर्मा हैदराबाद की टीम से खेलने के लिए गुजरात में थे. तभी एक मैच से पहले तिलक वर्मा के पेट में तेजी से दर्द उठा, इसके चलते उनको अस्पताल ले जाया गया तो तुरंत उनकी सर्जरी भी हुई. इस इंजरी के चलते तिलक वर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी पर अपडेट देते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि जल्द आ रहा हूं. इस पोस्ट में तिलक एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. 

तिलक वर्मा की कब होगी वापसी ?


तिलक वर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया. लेकिन अय्यर को पहले टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. तिलक की जगह इशान किशन खेलते हुए नजर आए थे. तिलक वर्मा टी20 टीम इंडिया के मध्यक्रम की जान है और उनका ठीक होना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. तिलक वर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 जनवरी से चौथा टी20 मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share