जीत के बाद भी क्यों हुआ था इतना ड्रामा? एशिया कप हीरो तिलक वर्मा ने खोला राज, बोले- मोहसिन नकवी की वजह से भारतीय टीम...

तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 जीत के बाद ट्रॉफी न मिलने पर कहा कि, मैं घास पर लेटा था और हमने काफी इंतजार किया. लेकिन अंत में ट्रॉफी नहीं मिली. जिसके बाद हमने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप जीत के बाद जश्न मनाते तिलक वर्मा

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर चुप्पी तोड़ी है

तिलक ने कहा कि हमने एक घंटे इंतजार किया लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल की थी. इस जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे थे. लेकिन अब तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है और अब इसी मुद्दे पर तिलक वर्मा ने खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी के लिए एक घंटे से ज्यादा इंतजार किया, लेकिन वह मिली ही नहीं.

SL vs PAK: कोलंबो के मैदान पर चौथा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

ट्रॉफी का इंतजार, लेकिन खाली हाथ

मैच के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पाकिस्तानी सरकार में मंत्री भी हैं, ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए. तिलक ने बताया, “हम मैदान पर एक घंटे तक इंतजार करते रहे. टीवी पर आपने देखा होगा, मैं जमीन पर लेटा था. अर्शदीप सिंह रील्स बना रहा था. हम सोच रहे थे कि ट्रॉफी अब आएगी, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई.”

बिना ट्रॉफी के जश्न का आइडिया

तिलक ने खुलासा किया कि खिलाड़ियों ने आपस में बात की और फैसला लिया कि भले ही ट्रॉफी न मिले, जश्न तो बनता है. उन्होंने बताया, “अर्शदीप ने कहा, चलो ट्रॉफी का माहौल बनाते हैं. हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तरह जश्न मनाएंगे, भले ट्रॉफी न हो. अभिषेक शर्मा और पांच-छह अन्य खिलाड़ियों ने इस पर हामी भरी, और हमने वैसा ही जश्न मनाया.”

भारत की पाकिस्तान पर तीसरी जीत

यह जीत एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर तीसरी जीत थी, जिसने एक बार फिर उनकी बादशाहत साबित की. तिलक ने मैच को याद करते हुए कहा, “हमारी टीम को भरोसा था, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. एक बुरा दिन और सब खत्म. मैंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जैसा खेला, वैसा हर दिन नहीं खेल सकता.”

माइकल क्लार्क का 'विस्फोटक' बयान, सीरीज जीत के बावजूद मंडरा रहा है खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share