'भारत रातोंरात खराब नहीं बना', टीम इंडिया का व्‍हाइटवॉश करके घर पहुंचे न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान का बड़ा बयान, रोहित शर्मा के जख्‍मों पर भी लगाया मरहम

टॉम लाथम की न्‍यूजीलैंड टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन या इससे अधिक मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बनी थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टॉम लाथम और रोहित शर्मा

Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने भारत का व्‍हाइटवॉश कर दिया था

भारत का पहली बार तीन मैचों की घरेलू सीरीज में व्‍हाइटवॉश हुआ था

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भारत का व्‍हाइटवॉश करने के बाद रोहित शर्मा के जख्‍मों पर मरहम लगाया है. लाथम की कप्‍तानी वाली न्‍यूजीलैंड ने बीते दिनों तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत का  क्‍लीन स्‍वीप कर दिया था. भारतीय टीम टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. 


लाथम की कीवी टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट जीतकर भारत के खिलाफ उसकी धरती पर तीन या इससे अधिक मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई. लाथम ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद वेलिंगटन पहुंचने के बाद कहा- 

भारतीय क्रिकेट वास्तव में खास है. हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है.  हमारे खिलाड़ी आईपीएल में उनके साथ खेलते हैं. वे इस हार से निश्चित तौर पर निराश थे, लेकिन उनकी टीम अब भी बहुत अच्छी है. 

उन्होंने कहा- 

एक सीरीज में हार से वो रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती. मुझे पूरा विश्वास है कि वे चीजों को बदलने में सफल रहेंगे. 

लाथम ने कहा कि सीरीज में जीत इसलिए भी खास बन गई, क्योंकि भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.उन्होंने कहा- 

जब हम श्रीलंका दौरे पर थे तब परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं चल रही थी और इसलिए इस सीरीज में जीत खास बन जाती है, क्योंकि आप ऐसा कुछ हासिल करते हैं जो पहले हासिल नहीं किया गया हो. हमने इस जीत का मिलकर जश्न मनाया. 

न्यूजीलैंड अब घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से टकराएगा और लाथम ने कहा कि क्रिकेट के ‘बैजबॉल’ ब्रांड का सामना करना उनकी टीम के लिए अलग तरह की चुनौती होगी. उन्होंने कहा- 

मुझे लगता है कि ये रोमांचक सीरीज होगी. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हो या बाहर टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक रहे हैं. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि ये सीरीज भी रोमांचक होगी. हम उनकी आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट को चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं. 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का बुरा हाल, 161 रन पर सिमटी पहली पारी, केएल राहुल समेत 7 बल्‍लेबाज मिलकर बना पाए महज 14 रन, अकेले लड़े ध्रुव जुरेल

IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share