ट्रेविस हेड ने दी ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद शमी को मात, वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले को मिला अवॉर्ड

भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के फाइनल में 137 रन की शतकीय पारी खेलकर ट्रेविस हेड ने हर एक भारतीय का दिल तोड़ दिया था. हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने खिताब जीत लिया था

Profile

किरण सिंह

ट्रेविस हेड नवंबर महीने के बेस्‍ट प्‍लेयर बने

ट्रेविस हेड नवंबर महीने के बेस्‍ट प्‍लेयर बने

Highlights:

ट्रेविस हेड बने नवंबर के बेस्‍ट प्‍लेयर

मैक्‍सवेल और शमी को दी मात

नाहिदा वीमेंस में रहीं बेस्‍ट

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईसीसी अवॉर्ड में ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) को मात दे दी है. वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले हेड नवंबर महीने के आईसीसी के बेस्‍ट मैंस प्‍लेयर रहे. उन्‍हें इस अवॉर्ड में अपने ही साथी खिलाड़ी मैक्‍सवेल और भारतीय गेंदबाज शमी से टक्कर मिली. मैक्‍सवेल ने वर्ल्‍ड कप के दौरान अफगानिस्‍तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. जबकि शमी ने नाम वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट थे, मगर हेड के नाम नवंबर महीने में वनडे में 220 रन रहे, जिसमें एक फिफ्टी और सेंचुरी शामिल है. जिस वजह से वो अपना पहला प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने में सफल रहे.

 

वर्ल्‍ड कप फाइनल में भी हेड ने 137 रन की पारी खेली थी. वो ऑस्‍ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे थे. हेड फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे. हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में भी प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्‍होंने सेमीफाइनल में भी 62 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे.

 

 

 

नाहिदा ने रचा इतिहास

बांग्‍लादेश की लेफ्ट आर्म स्पिनर नाहिदा अख्‍तर नवंबर महीने की बेस्‍ट महिला प्‍लेयर रहीं. वो इस अवॉर्ड को जीतने वाली बांग्‍लादेश की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. अख्‍तर ने फरगाना हक और पाकिस्‍तानी स्पिनर सादिया इकबाल को हराया. नवंबर महीने के दौरान उन्‍होंने 14.14 की एवरेज से वनडे में कुल 7 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.अख्तर प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रही थीं.  

 

ये भी पढे़ं:

IND vs ENG: विराट कोहली की सुपर फैन की कैसे हुई टीम इंडिया में एंट्री? कैरेबियन लीग में भी रचा था इतिहास

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद रिटायर हो जाएगा साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज बल्लेबाज, क्रेडिट न मिलने की कह चुका है बात, कोच का भी नहीं मिल रहा सपोर्ट

बल्लेबाज का मिडिल स्टम्प उखड़ा, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया आउट, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर छिड़ी जंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share