ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईसीसी अवॉर्ड में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मात दे दी है. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले हेड नवंबर महीने के आईसीसी के बेस्ट मैंस प्लेयर रहे. उन्हें इस अवॉर्ड में अपने ही साथी खिलाड़ी मैक्सवेल और भारतीय गेंदबाज शमी से टक्कर मिली. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. जबकि शमी ने नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट थे, मगर हेड के नाम नवंबर महीने में वनडे में 220 रन रहे, जिसमें एक फिफ्टी और सेंचुरी शामिल है. जिस वजह से वो अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने में सफल रहे.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप फाइनल में भी हेड ने 137 रन की पारी खेली थी. वो ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे थे. हेड फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने सेमीफाइनल में भी 62 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे.
नाहिदा ने रचा इतिहास
बांग्लादेश की लेफ्ट आर्म स्पिनर नाहिदा अख्तर नवंबर महीने की बेस्ट महिला प्लेयर रहीं. वो इस अवॉर्ड को जीतने वाली बांग्लादेश की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. अख्तर ने फरगाना हक और पाकिस्तानी स्पिनर सादिया इकबाल को हराया. नवंबर महीने के दौरान उन्होंने 14.14 की एवरेज से वनडे में कुल 7 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.अख्तर प्लेयर ऑफ द सीरीज रही थीं.
ये भी पढे़ं: