पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उस्मान कादिर अब ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट छोड़कर यह फैसला किया है. उस्मान कादिर दिग्गज लेग स्पिनर रहे अब्दुल कादिर के बेटे हैं और पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले हैं. उनका कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. वे पिछले साल पाकिस्तान छोड़कर वहां शिफ्ट कर गए थे और सिडनी में अब क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके हैं. उस्मान कादिर के नाम एक वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल हैं जिनमें उन्होंने कुल 32 विकेट निकाले थे.
ADVERTISEMENT
उस्मान ने पाकिस्तान क्रिकेट छोड़ने और ऑस्ट्रेलिया जाने के बारे में जियो टीवी से बात की और बताया कि उन्होंने क्यों यह फैसला लिया. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को खूब कोसा. उस्मान ने कहा कि पाकिस्तान में मौके नहीं मिल पाने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. वहां पर चीजें उनके काबू में है और वे जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने कहा, 'सब कुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है. मैं जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में खेलूंगा.'
उस्मान कादिर ने बताया क्यों गए ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ने कहा कि अपने व परिवार के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया था. उनका दावा है कि पाकिस्तान के कुछ और क्रिकेटर उनके नक्शेकदम पर चलते हुए दूसरे देशों में खेलने जा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए ऑस्ट्रेलिया गया और मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं पाकिस्तान के लिए खेलूं और मैंने ऐसा किया लेकिन इसके बाद के हालात सबके सामने हैं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि यहां कुछ भी कहने का मतलब नहीं है. मैं बस यह कहूंगा कि बेहतर भविष्य के लिए मैंने यह कदम उठाया और मेरे बाद बाकी भी ऐसा फैसला करेंगे.'
उस्मान ने आगे कहा,
मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा या नहीं, मैं अपनी तरफ से पूरा जोर लगाऊंगा. मुझे लोगों से कहना है कि मेरे अंदर अभी भी काफी इंटरनेशनल क्रिकेट बचा है. हमारे यहां (पाकिस्तान में) अन्याय होता है और वहां (ऑस्ट्रेलिया में) फैसले प्रदर्शन व मेरिट के आधार पर लिए जाते हैं. पाकिस्तान टीम का खेल सबके सामने है. यहां खिलाड़ियों को बिना किसी प्रदर्शन के वापस ले लिया जाता है.
उस्मान पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2023 में एशियन गेम्स में खेले थे. वहीं उनका आखिरी वनडे मैच अप्रैल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT