वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे टीम इंडिया के साथ जाएंगे इंग्लैंड! टेस्ट और वनडे सीरीज में खेलने का बन रहा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. उसे वहां पर टेस्ट सीरीज खेलनी है जो जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी. भारतीय सीनियर टीम के साथ बीसीसीआई इंडिया ए और भारत अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जा सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 35 गेंद में शतक लगाकर धमाका कर दिया

आयुष म्हात्रे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

सूर्यवंशी और म्हात्रे दोनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. उसे वहां पर टेस्ट सीरीज खेलनी है जो जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी. भारतीय सीनियर टीम के साथ बीसीसीआई इंडिया ए और भारत अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जा सकती है. इसके तहत युवा खिलाड़ियों को भी अंग्रेजों की धरती पर खेलने का मौका मिलेगा. बताया जाता है कि भारतीय अंडर 19 टीम इंग्लैंड में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी. ऐसे में आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे आयुष म्हात्रे जैसे उभरते खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है. ये दोनों ही अभी अंडर 19 कैटेगरी में आते हैं. 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय अंडर 19 टीम को इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं. जून के आखिरी सप्ताह से यह सीरीज शुरू होगी. इसके लिए राजस्थान रॉयल्स में खेल रहे सूर्यवंशी और मुंबई से आने वाले म्हात्रे चुने जाने के दावेदार हैं. दोनों ने पिछले कुछ समय में कमाल का खेल दिखाया है. दोनों ही बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.

भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे हैं सूर्यवंशी-म्हात्रे

 

सूर्यवंशी तो भारतीय अंडर 19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल चुके हैं. इस टीम के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था. उन्होंने और म्हात्रे ने अंडर 19 एशिया कप में भी हिस्सा लिया था. दोनों टीम इंडिया के ओपनर थे. म्हात्रे और सूर्यवंशी दोनों ने आईपीएल में जिस तरह का खेल दिखाया है उसने सबका ध्यान खींचा है. 

इंडिया अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला वनडे 27 जून होव
दूसरा वनडे 30 जून नॉर्थम्पटन
तीसरा वनडे 2 जुलाई नॉर्थम्पटन
चौथा वनडे 5 जुलाई वूर्सेस्टर
पांचवां वनडे 7 जुलाई वूर्सेस्टर
पहला टेस्ट 12-15 जुलाई चेम्सफॉर्ड
दूसरा टेस्ट 20-23 जुलाई चेम्सफॉर्ड

साल 2026 की शुरुआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप होना है. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है. इससे पहले तैयारी के लिए इंग्लैंड दौरा भारतीय अंडर 19 टीम के लिए अहम हो सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share