भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए संयुक्त अरब अमीरात को 10 विकेट से धूल चटा दी. शारजाह में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला था. इसे उसने 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 76 तो आयुष म्हात्रे ने 67 रन की नाबाद पारियां खेलीं. दोनों ने मिलकर कुल 10 छक्के लगाए और सात चौके उड़ाए. इससे पहले यूएई की टीम 44 ओवर खेलकर 137 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से युद्धजीत गुहा 15 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह तय कर ली. अगर पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत लेता है तब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रहते हुए आगे जाएगी. ऐसे में उसका मुकाबला श्रीलंका के साथ हो सकता है. यह मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया था.
भारतीय ओपनर्स का विस्फोटक खेल
भारतीय ओपनर्स ने धमाकेदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा शुरू किया. पहले ओवर को म्हात्रे ने शांति से खेला लेकिन वैभव ने जिस पहली गेंद का सामना किया उस पर छक्का उड़ाया. इसके बाद उन्हें रोकना यूएई के गेंदबाजों के लिए नामुमकिन सा हो गया. पहले पांच ओवर में ही वैभव ने चार छक्के ठोक दिए. सातवें ओवर से म्हात्रे ने हाथ खोले और उन्होंने पहले चौका और फिर छक्का लगाया. उन्होंने पावरप्ले की समाप्ति छक्के और लगातार दो चौकों से की. इससे भारत ने 10 ओवर में 87 रन जोड़ लिए. वैभव ने 32 गेंद में फिफ्टी पूरी की तो म्हात्रे ने यह कमाल 38 गेंद में किया. इन दोनों ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच खत्म किया और भारत को 203 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
इससे पहले भारतीय बॉलिंग के आगे यूएई के बल्लेबाज नहीं टिक पाए. केवल चार ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. मोहम्मद रायन 35 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा अक्षत राय ने 26, इथन डीसूजा ने 17 और उद्दिश सूरी ने 16 रन बनाए. भारत की ओर से गुहा के अलावा चेतन शर्मा व हार्दिक राज ने दो-दो और केपी कार्तिकेय व म्हात्रे ने एक-एकक शिकार किया.