वैभव सूर्यवंशी के राजस्थान रॉयल्स के पार्टनर शिमरॉन हेटमायर ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर तबाही मचा दी है. उन्होंने 10 गेंदों में 39 रन की धुआंधार पारी खेली. हेटमायर ने तूफानी पारी खेलकर प्रोविडेंस स्टेडियम में ग्लोबल सुपर लीग 2025 के मुकाबले में गयाना अमेज़न वॉरियर्स को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ जीत दिलाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. 126 रन के टारगेट के जवाब में हेटमायर ने 10वें ओवर में फैबियन एलन के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मुकाबले को वॉरियर्स के पक्ष में कर दिया.
ADVERTISEMENT
Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले की जांच रिपोर्ट में विराट कोहली के वीडियो का जिक्र! कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार
वॉरियर्स का अब 18 जुलाई को फाइनल में सामना टॉप 2 की दूसरी बार रंगपुर राइडर्स से होगा. हेटमायर जब क्रीज़ पर आए, तब वॉरियर्स नौवें ओवर में 42/3 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में थी. उस समय टीम को जीत के लिए 63 गेंदों पर 84 रनों की जरूरत थी. उसामा मीर के खिलाफ एक डॉट बॉल खेलने और एक सिंगल लेने के बाद हेटमायर ने अगले ओवर में आक्रामक रुख अपनाया.
10वें ओवर में छक्कों की बारिश
एलन के 10वें ओवर में हेटमायर ने छक्कों की बौछार कर दी. उन्होंने पहला छक्का लॉन्ग-ऑन के ऊपर से गया, उसके बाद ओडियन स्मिथ ने कैच छोड़ने पर गेंद बाउंड्री पार चली गई. फिर हेटमायर ने तीसरी गेंद पर साइट स्क्रीन की तरफ छक्का लगाया और फिर डीप मिड-विकेट के ऊपर से एक और छक्का लगाया. उन्होंने 5वीं गेंद पर दो रन जोड़े और ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से सिक्स लगाया. इस ओवर में हेटमायर ने कुल 32 रन जोड़े और एलन का यह ओवर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. हेटमायर अगले ही ओवर में मीर की गेंद पर एक और छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. हेटमायर ने मैच का रुख बदल दिया और फिर मोइन अली ने 21 गेंद पहले चार विकेट रहते टीम को जीत दिला दी.
पहली पारी में वॉरियर्स के गेंदबाजों ने हरिकेन्स को 16.1 ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट कर दिया. गुडाकेश मोती ने तीन विकेट लिए, जबकि मोईन और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए. हरिकेन्स के लिए एलन ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, बांग्लादेश के स्पिनर ने कोलंबो में रचा इतिहास
ADVERTISEMENT