शतक से 10 रन दूर थे वैभव सूर्यवंशी, यूएई के खिलाड़ी करने लगे ट्रोल, भारतीय बैटर ने दिया मुंह बंद करने वाला जवाब

वैभव सूर्यवंशी ने 56 गेंदों पर शतक ठोका और फिर 171 रन की पारी खेली. वैभव को इस दौरान ट्रोल करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में शतक ठोका

सूर्यवंशी ने इस दौरान 171 रन की पारी खेली

भारत के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में थोड़ी बहुत स्लेजिंग झेलनी पड़ी. यूएई के खिलाड़ी उन्हें चिढ़ा रहे थे, लेकिन वैभव ने हिम्मत नहीं हारी और मैदान पर ही मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही 95 गेंदों में शानदार 179 रन ठोक डाले. पहली गेंद से ही वैभव छाए रहे. बिल्कुल बेफिक्र होकर खेल रहे थे, वैभव यहां क्लीन हिटिंग कर रहे थे. वैभव को जब जब लय मिली, उन्होंने रनों की बौछार कर दी. वैभव की टाइमिंग इस दौरान कमाल की थी और पावर भी जबरदस्त. इसका नतीजा ये रहा कि यूएई के गेंदबाज पूरी तरह बैकफुट पर रहे.

डिकॉक ने क्यों लिया रिटायरमेंट से यू- टर्न, अब किया खुलासा

56 गेंदों पर ठोका शतक

वैभव ने पहले 56 गेंदों पर शतक ठोका और फिर 95 गेंदों पर उन्होंने 171 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और पूरे 14 छक्के लगाए. ये पारी देखकर साफ पता चल रहा था कि ये लड़का अगले लेवल के लिए तैयार है. सेंचुरी की तरफ जाते वक्त भी यूएई वाले उन्हें परेशान कर रहे थे, लेकिन वैभव शांत रहे और अपना काम करते रहे. लेकिन जब 90 के पार पहुंचे तो यूएई का विकेटकीपर सालेह अमीन पीछे से बार-बार चिल्लाने लगा, “आओ लड़को, 90 का शाप... 90 का शाप". इसके बाद वैभव ने मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि, “तेरे साथ सेल्फी लूं?”

वैभव ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

बस फिर क्या, इसके बाद तो और जोरदार खेला. सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर दी. आखिर में उद्दीश सूरी ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 171 रन बनाकर वैभव ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. युवा वनडे में अभी तक सिर्फ एक खिलाड़ी ही डबल सेंचुरी मार पाया है. वैभव उस क्लब में शामिल होने और सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी मारने वाले बनने के बहुत करीब पहुंच गए थे. सिर्फ 29 रन दूर थे, लेकिन एक गलत पैडल स्वीप खेलकर आउट हो गए. डबल सेंचुरी रह गई, पर जो किया वो भी कमाल का था.

वैभव का नाम सबसे पहले IPL 2025 में चमका था. संजू सैमसन चोटिल हो गए थे तो टीम ने इन्हें मौका दिया. पहली ही गेंद जो शार्दुल ठाकुर ने डाली, वैभव ने उसे सीधा स्टैंड के बाहर भेज दिया. वहीं से सबको पता चल गया था कि, ये लड़का कुछ खास है.

वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत ने ठोके 433 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share