सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुई एक गतिविधि पर सफाई दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि एल्गोरिदम के चलते उनके अकाउंट से एक फोटो लाइक हुई. विराट कोहली ने कहा कि जब वह अपनी फीड को साफ कर रहे थे तब शायद एल्गोरिदम के चलते एक इंटरएक्शन हो गया. वे ऐसा नहीं करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने बताया नहीं कि क्या और क्यों हुआ. बताया जाता है कि एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर को विराट कोहली की ओर से लाइक किया गया था. सोशल मीडिया पर इसके बाद बवाल हो गया था. कई यूजर्स ने कोहली के लाइक वाली अवनीत कौर की फोटो पोस्ट की है. समझा जाता है कि कोहली ने इसी बारे में सफाई पेश की.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने सफाई में लिखा,
मैं साफ करना चाहूंगा कि मेरी फीड को क्लीयर करने के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरेक्शन दर्ज कर लिया. इसके पीछे किसी तरह का कोई इंटेंट नहीं था. मैं निवेदन करता हूं कि कोई भी गैरजरूरी धारणा न बनाई जाए. समझने के लिए आपका शुक्रिया.
विराट कोहली ने अनुष्का के लिए क्या लिखा था
बताया जाता है कि कोहली के अकाउंट से अनुष्का शर्मा के बर्थडे यानी 1 मई के दिन अवनीत कौर फोटो लाइक हुई थी.कोहली ने अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवनसाथी, मेरी सुरक्षित जगह, मेरे सबसे अच्छे हिस्से, मेरे सब कुछ के लिए. हम सबके जीवन में तुम रास्ता दिखाने वाली हो. हम सब हर रोज आपसे बहुत प्यार करते हैं. हैपी बर्थडे मेरे प्यार.'
विराट कोहली का आरसीबी में धमाल
विराट कोहली अभी आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. वे और उनकी टीम दोनों कमाल कर रहे हैं. विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल है तो आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है. इस सीजन दोनों की कोशिश रहेगी कि आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म किया जाए.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT