विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच खत्म किया इस कंपनी से रिश्ता, ठुकराई 300 करोड़ की डील, जानिए क्यों किया ऐसा

विराट कोहली अभी सबसे अमीर क्रिकेटर हैं जिनकी साल 2024 में एक हजार करोड़ रुपये की नेटवर्थ थे. उन्हें आईपीएल में आरसीबी से अगले तीन साल तक 21-21 करोड़ रुपये मिलते रहेंगे.

Profile

SportsTak

Virat Kohli IPL

Virat Kohli IPL

Highlights:

विराट कोहली ने 2017 में प्यूमा के साथ आठ साल के लिए डील की थी.

विराट कोहली की प्यूमा के साथ डील पूरी हो चुकी है.

विराट कोहली अब अपने ब्रैंड ONE8 को बड़ा बनाने के लिए काम करेंगे.

सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने प्यूमा के साथ अपना करार खत्म कर लिया है. दोनों 2017 में साथ आए थे और आठ साल तक इनका रिश्ता चला. आईपीएल 2025 के बीच दोनों का करार खत्म हुआ है. बताया जाता है कि प्यूमा ने विराट कोहली को आगे भी अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाए रखने की कोशिश की थी. लेकिन क्रिकेटर ने इसके लिए सहमति नहीं दी. कहा जा रहा है कि कोहली अब अपने ब्रैंड One8 को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ए़जिलिटास नाम के स्टार्ट अप से हाथ मिलाया है. इस बारे में जल्दी ही आधिकारिक ऐलान हो जाएगा. 

समझा जाता है कि प्यूमा ने कोहली को साथ रखने के लिए कोशिश की थी. रिपोर्ट के अनुसार, प्यूमा एक ऑफर लेकर कोहली के पास गया था लेकिन वह (क्रिकेटर) चाहता था कि वह ऐसी भारतीय कंपनी बनाए जिसकी पूरी दुनिया में पहचान हो. कहा जा रहा है कि कोहली एजिलिटास में हिस्सेदारी ले सकते हैं. 

कोहली की क्या है आगे की प्लानिंग

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, एजिलिटास की स्थापना 2023 में अभिषेक गांगुली ने की थी. वह पहले प्यूमा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं. पिछले साल एजिलिटास ने इटली के स्पोर्ट्स ब्रैंड लोटो के भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के लाइसेंस अधिकार खरीदे थे. अब कोहली चाहते हैं कि एजिलिटास One8 को भारत और इससे बाहर आगे बढ़ाए. इसके तहत ज्यादा दुकानें खोली जाएं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने मिंट से बातचीत में कहा, 'यह ब्रैंड एजिलिटास के आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाएगा. One8 को ग्लोबल ब्रैंड बनाना है. इसके तहत फुटवीयर और स्पोर्ट्सवीयर पर काम किया जाएगा. भारत के पास अभी ऐसा कोई स्पोर्ट्सवीयर ब्रैंड नहीं है. One8 का नए सिरे से लॉन्च होगा.' 

प्यूमा ने कोहली से अलग होने पर क्या कहा

 

वहीं प्यूमा के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'एक स्पोर्ट्स ब्रैंड के रूप में प्यूमा अगली पीढ़ी के एथलीट्स में सक्रियता से निवेश करता रहेगा और आक्रामक तरीके से भारत में खेलों के भविष्य का खाका तैयार करेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्यूमा अगले आठ साल के लिए कोहली को 300 करोड़ रुपये देने को तैयार था.' 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share