भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली आखिरकार रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वे दिल्ली के सातवें राउंड के मुकाबले में खेल सकते हैं. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार, कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) और दिल्ली टीम मैनेजमेंट को बताया कि वे रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. यह मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होना है. विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारत के बड़े खिलाड़ियों में ताजा नाम है. वे छठे राउंड में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनकी गर्दन में दिक्कत है. कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने उतरते हैं तो 12 साल में यह उनका पहला रणजी मैच होगा. वे आखिरी बार नवंबर 2024 में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुकाबले के जरिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे.
ADVERTISEMENT
कोहली नेक स्प्रेन के चलते दिल्ली का अगला रणजी मैच नहीं खेल रहे. इस मुकाबले में पंत खेलेंगे. यह मैच सौराष्ट्र के साथ राजकोट में खेला जाएगा. अभी आयुष बडोनी दिल्ली रणजी टीम के कप्तान हैं. दिल्ली ग्रुप डी का हिस्सा है और पांच मैच के बाद उसके 14 अंक है. क्वार्टर फाइनल के लिए उसे अगले दोनों मैच जीतने की जरूरत है.
BCCI के फरमान के बाद रणजी खेल रहे सुपरस्टार्स
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में दोहराया था कि मौका मिलने पर सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. यह कदम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद लिया गया था. साल 2024 में भी बोर्ड ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. अब रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे सितारों ने अपनी-अपनी रणजी टीमों को उपलब्धता जताई हैं. ये सभी खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू हो रहे छठे राउंड के मुकाबले में खेलते हुए दिखेंगे.
विराट कोहली रनों की कमी से परेशान
विराट हालिया समय में रनों की कमी से जूझ रहे हैं. साल 2024 में उनकी टेस्ट औसत 24 के करीब रही जो पूरे करियर में सबसे खराब थी. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में 190 रन बना सके थे. इस दौरान एक शतक लगाया लेकिन आठ पारियों में ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ते हुए विकेट के पीछे आउट हुए. इसके बाद उनके टेस्ट करियर पर सवालिया निशान लग गया था.