विराट कोहली के भतीजे की गेंद पर बल्‍लेबाज ने आगे बढ़कर लगाया शॉट, दूर खड़े होकर ठहाके लगाते दिखे दिग्‍वेश राठी, Video

विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर को दिल्‍ली प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने ऑक्‍शन में एक लाख रुपये में खरीदा था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर्यवीर कोहली और दिग्‍वेश राठी

Story Highlights:

आर्यवीर कोहली विराट कोहली के भाई विकास के बेटे हैं.

आर्यवीर दिल्‍ली प्रीमियर लीग में डेब्‍यू की तैयारी कर रहे हैं.

भारत के सुपरस्टार विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. वह बिना किसी बोझ के खुद अपना रास्‍ता बनाने में लगे हुए हैं. अपने चाचा की तरह उनका भी लक्ष्य एक प्रोफेशन क्रिकेटर बनना है, लेकिन वह कोहली की तरह विस्‍फोटक बल्‍लेबाज नहीं, बल्कि घातक लेग स्पिनर बनना चाहता है. अपने इस टारगेट को हासिल करने के लिए आर्यवीर दिल्ली के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सरनदीप सिंह की गाइडेंस में नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं. आर्यवीर दिल्‍ली प्रीमियर लीग में डेब्‍यू की तैयारी कर रहे हैं और अपने डेब्‍यू सीजन को यादगार बनाने के लिए उन्‍होंने नेट्स में सब कुछ झोंक दिया.

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स को लेकर मैनेचस्‍टर टेस्‍ट से पहले जो रूट का बड़ा बयान, बोले- वह किसी की बात नहीं सुनते, मुझे डर था कि...

सरनदीप ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया-

आर्यवीर कोहली एक उभरता हुआ सितारा है; वह अभी काफी युवा हैं.

 

उन्होंने आगे कहा-

इस युवा खिलाड़ी पर कोहली सरनेम का कोई बोझ नहीं है. वह वाकई एक अच्छा और टैलेंटेड खिलाड़ी है. वह कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहा है.

आर्यवीर के नेट्स सेशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी गेंदों पर बल्‍लेबाज ने आगे बढ़कर शॉट लगाया. इस वीडियो में वह कोच से टिप्‍स भी लेते हुए आ रहे हैं. वहीं वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्‍टार खिलाड़ी दिग्‍वेश राठी दूर खड़े होकर ठहाके लगाते नजर आए.

कौन हैं आर्यवीर कोहली

आर्यवीर विराट कोहली के बड़े भाई विकास के बेटे हैं और वह एक उभरते हुए लेग स्पिनर हैं. वह पिछले साल शुरू हुई स्‍टेट लेवल टी20 टूर्नामेंट दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में खेलेंगे. आर्यवीर को हाल ही में हुई डीपीएल नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने एक लाख रुपये खरीदा था. दिग्वेश राठी भी उनकी टीम का हिस्‍सा है, जो लीग के सबसे महंगे प्‍लेयर्स में से एक हैं. उन्‍हें 38 लाख रुपये में खरीदा गया था.

BCCI की एक साल में होश उड़ाने वाली कमाई, अकेले आईपीएल ने खजाने में बढ़ा दिए 5761 करोड़ रुपये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share