'दोनों की उम्र 40 के करीब हो जाएगी', विराट कोहली- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्‍ड कप? BCCI उठा सकती है बड़ा कदम

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे, मगर इसके बावजूद उनका वनडे वर्ल्‍ड कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्‍ट फॉर्मेट से संन्‍यास ले चुके हैं.

वह अब भारत के लिए वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे.

भारतीय टेस्ट टीम ने शुभमन गिल की अगुआई में इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ 22 से सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही. एक तरफ गिल की युवा टीम की हर जगह तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने अगले वनडे विश्व कप की योजना बनाना शुरू कर दिया है और यह भारत के दो बेहतरीन क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य का फैसला कर सकता है. रोहित और कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले चुके हैं और माना जा रहा है कि दोनों 2027 वर्ल्‍ड कप को अपना लक्ष्य बनाकर वनडे खेलना जारी रखेंगे. हालाँकि उनकी उम्र और मैच अभ्यास की कमी यह तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है कि मैनेजमेंट उन्हें वनडे टीम में चाहती है या नहीं.

Asia Cup 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? गिल सहित इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा का 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. वर्ल्‍ड कप में अभी लगभग दो साल का समय है, बीसीसीआई युवाओं को मौका देना चाहेगी, क्योंकि वे एक ऐसी टीम बनाना शुरू कर रहे हैं जो 2011 के बाद पहली बार इस ट्रॉफी को घर ला सके.

युवाओं को मौका देने पर जोर

रोहित 38 साल के हैं और कोहली 36 साल के. दोनों इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी कर सकते हैं, जिसके बाद नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज भी होगी. अगले साल जनवरी और जुलाई के बीच छह और वनडे मैच होंगे. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा-

 

हां इस पर जल्द ही चर्चा की जाएगी. अगले वर्ल्‍ड कप (नवंबर 2027) के लिए अभी भी हमारे पास दो साल से ज़्यादा का समय है. कोहली और रोहित दोनों तब तक 40 साल के हो जाएंगे. इसलिए इस बड़े आयोजन के लिए एक स्पष्ट योजना होनी चाहिए, क्योंकि हमने पिछला वनडे वर्ल्‍ड कप 2011 में जीता था. हमें समय रहते कुछ युवाओं को भी आजमाना होगा.

सोर्स ने आगे कहा-

देखिए, कोहली और रोहित दोनों ने टीम और खेल के लिए सफ़ेद गेंद क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई उन पर दबाव डालने वाला है, लेकिन अगले वनडे सायकिल की शुरुआत से पहले कुछ पेशेवर बातचीत जरूर होगी, ताकि पता चल सके कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं. यह उसी पर निर्भर करता है.

रोहित और कोहली ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच बार मार्च 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था.

'शुभमन गिल की सोच क्लीयर थी', इंग्लैंड दौरे के बाद सचिन तेंदुकर ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा - मुझे उसका एटीट्यूड...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share