भारतीय टी20 टीम अब युवा खिलाड़ियों से लैस है. इससे पहले इस फॉर्मेट में टीम की जान कहने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद ही इन दोनों खिलाड़ियों से इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इस बीच ये भी कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली रिटायर हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोहली ने साफ मना कर दिया कि वो ये फॉर्मेट नहीं छोड़ रहे हैं. कोहली आरसीबी के साथ आईपीएल 2025 सीजन के लिए जुड़ चुके हैं. इस बीच बेंगलुरु में हुए आरसीबी इवेंट में विराट से जब पूछा गया कि क्या वो टी20 रिटायरमेंट से वापस आने का सोच रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रिटायरमेंट से वापसी करने का सोच सकता हूं: विराट
विराट ने इस सवाल का बेहद शानदार जवाब दिया. चूंकि विराट ने अब सबसे छोटे फॉर्मेट को छोड़ दिया है, इसलिए उनके पास ओलिंपिक स्वर्ण जीतने का मौका नहीं होगा. क्रिकेट 128 साल बाद ओलिंपिक में वापसी करने के लिए तैयार है. पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट में ओलिंपिक स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
विराट इस सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उन्होंने कहा है कि वह ओलिंपिक स्वर्ण पदक मैच के लिए वापस आने के बारे में सोच सकते हैं. विराट ने इवेंट में कहा, "अगर भारत 2028 में ओलिंपिक फाइनल में पहुंचता है, तो शायद उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं. ओलिंपिक पदक जीतना शानदार होगा. हालांकि विराट ने ये सभी बातें हंसते हुए कहीं.
बता दें कि, विराट को टी20 क्रिकेट में वापसी की अनुमति है, लेकिन वह सिर्फ एक मैच के लिए वापसी नहीं कर सकते. वह अभी भी टेस्ट और वनडे में सक्रिय हैं और कुछ और सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. विराट 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्टार परफॉर्मर थे और 2027 वनडे विश्व कप में भी अपने फॉर्म को दोहराने की उम्मीद करेंगे. उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सेमीफ़ाइनल में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. विराट को 59 गेंदों पर 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए 2024 टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार दिया गया. वह 2023 वनडे विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे और उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए. 597 रनों के साथ रोहित दूसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: