सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है सबसे बेस्ट, किसे माना जाता है टॉप चेज मास्टर, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब

संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट बेहतर हैं क्योंकि उनका रिकॉर्ड रन चेज में ज्यादा बेहतर है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Highlights:

मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की है

मांजरेकर ने कहा कि रन चेज में कोहली बेहतर हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की है. इस दौरान उन्होंने ये बताया कि बेहद कम अंतर से विराट कोहली सचिन से बेहतर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि विराट ने रन चेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. मांजरेकर ने दोनों को वनडे का ऑल टाइम बेस्ट बैटर बताया. मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने सचिन के मुकाबले ज्यादा मैचों में रन चेज करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

रन चेज में विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि तेंदुलकर के पास अपनी सदी में ज्यादा फायदे थे. लेकिन कोहली ने जितने मैचों में रन चेज किया है वो अलग है. कोहली ऐसा कई बार कर चुके हैं. 105 मैचों में रन चेज करते हुए विराट ने 89.59 की औसत के साथ कुल 5913 रन नबाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.74 की रही है. वहीं सचिन ने चेज के दौरान 127 मैचों में 90.08 की औसत के साथ 5490 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 55.45 की रही है.

मांजरेकर ने कहा कि, दोनों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये है कि विराट कोहली रन चेज के मामले में सचिन से बेहतर है. तेंदुलकर को पहले बैटिंग करना पसंद था. वो नई गेंद के खिलाफ आउट नहीं होते थे. लेकिन यहां सबकुछ जीत को लेकर है. विराट ने ज्यादातर मैच चेज करते हुए जिताए हैं. तेंदुलकर ने दूसरी पारी में मैच खेले हैं लेकिन विराट जितने अच्छे आंकड़े नहीं हैं. 

बता दें कि विराट कोहली के नाम 51 वनडे शतक हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोका था. जबकि सचिन के नाम 49 वनडे शतक हैं. विराट ने चेज करते हुए कुल 24 शतक ठोके हैं. जबकि सचिन ने 14.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में विराट के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकले. ऐसे में उनपर कई सारे सवाल भी उठे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने शतक ठोक सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. 

ये भी पढ़ें: 

5 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने 11वीं बार तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली कोशिश में ही दुनिया को कर किया हैरान

'आपके पास उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हैं भी क्‍या', पाकिस्‍तान टीम से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग पर अकरम को खुलेआम अफरीदी की चुनौती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share