आईपीएल 2025 सीजन एक सप्ताह तक सस्पेंड होने के बाद जहां 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है. इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसलों ने सभी को चौंका दिया. जिसके बाद से तमाम दिग्गज खिलाड़ी कोहली के संन्यास पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कोहली ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा ?
भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से वह इस फॉर्मेट में खेलना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई से कुछ आंतरिक बातचीत जरूर हुई होगी. चयनकर्ताओं ने पिछले पांच से छह सालों में उनके प्रदर्शन का हवाल देकर बताया होगा कि टीम में उनकी जगह अब नहीं रह गई है. हमें कभी नहीं पता चलेगा कि उनके साथ क्या हुआ. इस बात का अनुमान लगाना भी बेहद ही मुश्किल है.
कैफ ने आगे कहा,
रणजी ट्रॉफी मैच देखने के बाद मुझे निश्चित रूप से लगा कि वह आगामी टेस्ट मैचों में वापस आना चाहते हैं. पिछले कुछ सप्ताह से जो हुआ है उसे देखते हुए बीसीसीआई और सेलेक्टर्स से सपोर्ट नहीं मिला होगा. जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
विराट कोहली का प्रदर्शन
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली की टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. उनके नेतृत्व में भारत में 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. लेकिन अब कोहली इस फॉर्मेट में कभी नजर नहीं आएंगे. कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक समेत 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT