विराट कोहली की बहन का मोहम्मद सिराज के लिए भावुक कर देने वाला पोस्ट वायरल, कहा- हीरो वो होते हैं...

विराट कोहली की बहन ने मोहम्मद सिराज के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है और उनकी खूब तारीफ की है. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के साथ उनकी बहन

Story Highlights:

विराट कोहली की बहन ने सिराज के लिए स्टोरी लगाई है

कोहली की बहन ने कहा कि तुम वो हीरो जो लोगों को मोटिवेट करते हो

मोहम्मद सिराज ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद अब हर जगह मोहम्मद सिराज की चर्चा हो रही है. सिराज और टीम इंडिया को लेकर विराट कोहली ने पोस्ट किया था. वो सिराज ही हैं जिनके चलते सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. सिराज ने पूरी सीरीज में 185.3 ओवर फेंके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 

इंग्‍लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के दो टेस्ट जीतने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, बोले- लोग इस पर बात कर रहे हैं कि...

कोहली की बहन ने लगाई सिराज के लिए स्टोरी

सिराज की हर जगह तारीफ हो रही है. इस बीच विराट कोहली की बहन भावना ने भी सिराज के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है. उन्होंने ओवल के मैदान पर सिराज के जरिए फेंके गए ओवर की चर्चा की है. भावना ने कहा कि, ये खेल कभी भी चौंकाने में फेल नहीं होता. कुछ हीरो ऐसे हैं जो हमें मोटिवेट और उम्मीद पर भरोसा करना सिखाते हैं. मोहम्मद सिराज तुम महान हो.

कोहली ने की थी तारीफ

कोहली ने भारत की जीत के बाद ट्वीट कर कहा था कि,  “टीम इंडिया की शानदार जीत. प्रसिद्ध और सिराज ने गजब का धैर्य और जज्बा दिखाया, जिसके दम पर टीम ने कमाल की जीत दर्ज की. मैं सिराज का नाम खासतौर पर मेंशन करता चाहता हूं, जिन्होंने टीम की खातिर खुद को पूरी तरह से झोंक डाला. मैं उनके लिए काफी खुश हूं.”

हैदराबाद में हुआ सिराज का जोरदार स्वागत

बता दें कि मोहम्मद सिराज अपने शहर हैदराबाद पहुंच चुके हैं. सिराज का इस दौरान एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदी में सिराज ने कमाल का खेल दिखाया था. सिराज सबसे पहले मुंबई पहुंचे और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी जहां उनकी फैंस ने जोरदार स्वागत किया. 

मोहम्मद सिराज ने ओवल में कुल 9 विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 9 विकेट हासिल किया था. सिराज ने अंत में गस एटकिंसन को आउट कर 6 रन से टीम इंडिया को जीत दिला दी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share