सलमान बट को सेलेक्‍शन कमिटी से हटाते वक्‍त वहाब रियाज ने क्‍यों लिया इन 2 भारतीय प्‍लेयर्स का नाम?

बीते दिनों सलमान बट को पाकिस्‍तान चयन समिति में शामिल किया गया था, मगर 24 घंटे के अंदर ही वहाब रियाज ने उन्‍हें समिति से बाहर निकालने का फैसला लिया. 

Profile

किरण सिंह

वहाब रियाज ने मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का दिया उदाहरण

वहाब रियाज ने मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का दिया उदाहरण

Highlights:

वहाब रियाज ने सलमान बट को चयन समिति से बाहर निकाला

मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का दिया उदाहरण

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने 24 घंटे के अंदर ही सलमान बट (Salman Butt) को चयन समिति से हटा दिया है. स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर पांच साल का बैन झेल चुके सलमान बट को नेशनल चयन समिति में शामिल करने का फैसला वहाब का ही था, जिस पर उन्‍होंने यू टर्न ले लिया. अपने फैसले पर यू टर्न लेते हुए वहाब ने दो भारतीय प्‍लेयर्स का नाम लिया. 

 

उन्‍होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का उदाहरण दिया. उनका कहना है कि दोनों भारतीय खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बावजूद आधिकारी के रोल पर काम कर रहे हैं. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि सलमान बट को बाहर करने का फैसला उन्‍होंने कोई दबाव में नहीं लिया. उन्‍होंने उन्‍हें शामिल करने का फैसला लिया था, जिसे वो रद्द कर रहे हैं. वहाब ने आगे कहा कि उनके पास मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के उदाहरण हैं.

 

क्रिकेट में काम रहे हैं दोनों भारतीय

पाकिस्‍तान के मुख्‍य चयनकर्ता ने कहा कि अजहरुद्दीन और जडेजा अब क्रिकेट में काम कर रहे हैं और कोई बवाल नहीं हैं. अजहरुद्दीन एक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हैं तो जडेजा वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान के बैटिंग सलाहकार थे. वहाब का कहना है कि लोग उनके और सलमान के बारे में बात कर रहे थे.  इसीलिए उन्‍होंने फैसला बदला और इस बारे में उन्‍होंने सलमान बट से भी बात की थी.  सलमान ने 2016 में बैन के बाद क्रिकेट में वापसी की थी, मगर पाकिस्‍तान टीम में फिर कभी उनकी वापसी नहीं हो पाई.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप हार को लेकर राहुल द्रविड़ से BCCI ने किया सवाल, कोच ने अहमदाबाद की खराब पिच को ठहराया जिम्मेदार: रिपोर्ट

'रणजी में 50 के करीब उसकी औसत है, सेलेक्टर्स ने कुछ तो देखा होगा,' साउथ अफ्रीकी दौरे पर चुने गए खिलाड़ी पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान

IND vs AUS: आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया फिर उतर सकती है नए एक्सपेरिमेंट के साथ, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share