विवाद! मोबाइल लेकर बैटिंग कर रहा था इंग्लिश खिलाड़ी, रन लेते समय गिरा तो भांडा फूटा, देखिए Video

इंग्लैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप में ऐसी घटना हुई जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. लैंकाशर और ग्लूसेस्टरशर के बीच मुकाबले में एक खिलाड़ी बैटिंग के दौरान जेब में मोबाइल रखे हुए मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एक खिलाड़ी बैटिंग के दौरान जेब में मोबाइल रखे हुए था.

इंग्लैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप में ऐसी घटना हुई जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. लैंकाशर और ग्लूसेस्टरशर के बीच मुकाबले में एक खिलाड़ी बैटिंग के दौरान जेब में मोबाइल रखे हुए मिला. रन लेने के लिए जब वह खिलाड़ी दौड़ा तो मामला सामने आया. इसके बाद कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. लैंकाशर के टॉम बैली जेब में मोबाइल रखकर बैटिंग के लिए उतरे थे. उनके जेब से मोबाइल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. क्रिकेट से जुड़े नियमों के अनुसार, मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को अपने मोबाइल टीम मैनेजर के पास जमा कराने होते हैं. मैच के दौरान स्टेडियम में रहने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. फिक्सिंग और बाकी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए यह नियम बनाया गया है. 

मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में लैंकाशर की टीम ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ पहले बैटिंग की. टीम के टॉप ऑर्डर ने बढ़िया बैटिंग की और अच्छा स्कोर खड़ा किया. बैली 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने 31 गेंद में दो चौकों से 22 रन की नाबाद पारी खेली. जब बैटिंग कर रहे थे तो 114वें ओवर के दौरान दूसरा रन लेने की कोशिश में उनकी ट्राउजर की जेब से मोबाइल गिर जाता है. नॉन स्ट्राइक एंड पर मोबाइल गिरता है. इसके बाद बॉलर जॉश शॉ उसे उठाते हुए दिखते हैं. लेकिन यह नज़र नहीं आता कि क्या उन्होंने फोन अंपायर को दिया या नहीं.

वीडियो में कमेंटेटर्स जेब से मोबाइल गिरने पर हंसते हुए दिखाई देते हैं. वे कहते हैं, जितना यह मजेदार है और हम लोग हंस रहे हैं, उतना ही मैं सोच रहा हूं कि क्या इस घटना को रिपोर्ट किया जाएगा. बात यह है कि वह खेल रहा था और मोबाइल फोन उसकी जेब में था. अभी तक सामने नहीं आया है कि इस घटना पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या रुख़ अपनाया है.

34 साल के टॉम बैली सीनियर खिलाड़ी हैं. वे 2012 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी तक 13 मुकाबले उनके नाम हो चुके हैं जिनमें 392 विकेट उन्होंने लिए. 2018 में उन्हें शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड लॉयंस में शामिल किया गया था.

लैंकाशर ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मार्कस हैरिस (167) के शतक और मैटी हर्स्ट (78) व जॉश बोहानन (56) के अर्धशतक की मदद से 450 रन बनाए. इसके जवाब में ग्लूसेस्टर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 184 रन बना लिए. ओलिवर प्राइस (54) और माइल्स हेमंड (57) अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share