काइरन पोलार्ड ने 8 गेंद में उड़ाए सात छक्के, 10वीं बार टी20 क्रिकेट में किया ऐसा कमाल, देखिए Video

काइरन पोलार्ड 38 साल के हो चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनकी धमाचौकड़ी जारी है. अभी वे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं और ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स का हिस्सा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Kieron Pollard

Story Highlights:

काइरन पोलार्ड ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ 65 रन की तूफानी पारी खेली.

काइरन पोलार्ड ने नवीन बिदेसी और वकार सलामखिल के ओवर में मिलाकर सात छक्के लगाए.

काइरन पोलार्ड 38 साल के हो चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका जलवा अभी भी जारी है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए उन्होंने 1 सितंबर को 65 रन की तूफानी पारी खेली. काइरन पोलार्ड ने आठ छक्के इस पारी में लगाए जिनमें से सात तो महज आठ गेंद में उड़ा दिए थे. पोलार्ड के साथ ही निकोलस पूरन (52) के अर्धशतक से ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 179 का स्कोर बनाया. फिर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 167 रन ही बनाने दिए. नाइट राइडर्स ने 12 रन से मैच जीता. पोलार्ड प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज का टी20 क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला

पोलार्ड पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे तब टीम का स्कोर 10.3 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन था. शुरू में इस बल्लेबाज ने थोड़ा समय लिया और वह 12 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 15वें ओवर में गियर बदले. यह ओवर नवीन बिदेसी ने फेंका और इसमें पोलार्ड ने पांच गेंद खेली जिनमें से आखिरी चार में तीन पर छक्के लगाए. अगले ओवर में वकार सलामखिल को निशाने पर लिया और उनकी आखिरी चार गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े. इस तरह उन्होंने आठ गेंद में सात छक्के लगाए.

पोलार्ड ने 21 गेंद में ठोकी फिफ्टी

 

इससे पोलार्ड ने 21 गेंद में अर्धशतक पूरा कर दिया. वे 19वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए. पोलार्ड ने 29 गेंद में दो चौकों व आठ छक्कों से 65 रन की पारी खेली. उनके और पूरन के बीच चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई. पूरन ने 38 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 52 रन बनाए.

पोलार्ड ने 10वीं बार एक ओवर में उड़ाए 4 या इससे ज्यादा छक्के

 

पोलार्ड ने टी20 करियर में 10वीं बार एक ओवर में चार या इससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया. वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने 13 बार टी20 क्रिकेट में एक ओवर में चार या इससे ज्यादा सिक्स लगाए. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने पांच-पांच बार ऐसा किया.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर, इस गंभीर खतरे ने बढ़ाई चिंता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share