WCL: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनकर खेलेगी वेस्ट इंडीज टीम, 10 से 30 ग्राम तक 18 कैरेट सोने की होगी सजावट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और काइरन पोलार्ड जैसे सितारे खेलेंगे. ये सितारे जो जर्सी पहनकर उतरेंगे वह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

west indies champions

Story Highlights:

WCL 2025 में वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम का पहला मुकाबला 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ है.

WCL का आगाज 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मुकाबले से हुआ.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और काइरन पोलार्ड जैसे सितारे खेलेंगे. ये सितारे जो जर्सी पहनकर उतरेंगे वह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी होगी. इसमें 18 कैरेट सोना लगा होगा. वेस्ट इंडीज टीम की जर्सी को दुबई के लग्जरी ब्रैंड लॉरेंज ने चैनल 2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है.

कौन है फरहान अहमद ? जिसने 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर टी20 में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम का पहला मुकाबला 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ है. इसमें विंडीज खिलाड़ी 18 कैरेट सोने से सजी जर्सी पहनकर उतरेंगे. जर्सी के तीन ए़डिशन होंगे जिसमें 10 ग्राम, 20 ग्राम और 30 ग्राम सोना लगा होगा. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के महानायकों के सम्मान और इस टीम की शानदार विरासत के सम्मान में यह जर्सी बनाई गई है. 

वेस्ट इंडीज चैंपियंस के मालिक और चैनल 2 ग्रुप के चेयरमैन अजय सेठी ने सोने वाली जर्सी के बारे में कहा, 'वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम में कई दिग्गज हैं और यह जर्सी वेस्ट इंडियन क्रिकेट के सभी दिग्गजों का सम्मान है.'

4 वेन्यू पर 6 टीमों में होंगे मुकाबले

 

WCL का आगाज 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मुकाबले से हुआ. इसमें पाकिस्तानी टीम को जीत मिली.  यह टूर्नामेंट 2 अगस्त तक चलेगा. इसमें छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच बर्मिंघम, नॉर्थम्पटन, लेस्टर और लीड्स में मैच खेले जाएंगे. इंडिया चैंपियंस टीम का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ है.

WCL में कौनसे सितारे खेल रहे

 

WCL 2025 में गेल, ब्रावो, पोलार्ड के साथ ही भारत के युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इंग्लैंड के ऑएन मॉर्गन, मोईन अली, एलेस्टयर कुक और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल जैसे सितारे खेलते नज़र आएंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स और फैन कोड पर इस टूर्नामेंट के मैच देखे जा सकते हैं.

WCL, IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते भारत के 2 से 3 दिग्गज खिलाड़ी, जानिये क्या है मामला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share