वेस्ट इंडीज के गेंदबाज केमार रोच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया. उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 58 रन की पारी खेली. इससे विंडीज टीम ने न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट ड्रॉ कराया. उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्ज (202) दोहरा शतक लगाकर नाबाद रहे. इससे वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 457 रन बनाए. कीवी टीम ने उनके सामने जीत के लिए 531 रन का विशाल लक्ष्य रखा था.
ADVERTISEMENT
ग्रीव्स ने दोहरा जड़कर रचा इतिहास, 531 रनों के लक्ष्य में टाली वेस्टइंडीज की हार
रोच जब क्रीज पर आए तब टीम का स्कोर छह विकेट पर 277 रन था और लग रहा था कि न्यूजीलैंड मैच निकाल ले जाएगा. तब खेल में 70 ओवर बचे हुए थे. रोच और ग्रीव्ज के बीच सातवें विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी की. इस बीच रोच ने 110 गेंद में आठ चौकों की मदद से पहली बार इंटरनेशनल करियर में 50 रन पूरे किए. इसके बाद 128वीं गेंद से लेकर 200 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया. सभी गेंद डॉट खेली और सबसे जरूरी विकेट भी नहीं दिया.
रोच ने अर्धशतकीय पारी में कितनी गेंद खेली
रोच ने कुल 233 गेंद खेल का सामना किया और 58 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके व ग्रीव्ज ने मिलकर कुल 410 गेंद की साझेदारी की. रोच को इस पारी के दौरान कई बार किस्मत का सहारा मिला. कुछ मौकों पर गेंद काफी करीब रही, एक कैच छूटा और अंपायर ने भी गलत फैसले दिए. इससे पहले 47 रन उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर था.
केमार रोच को 11 महीने बाद मिला टेस्ट खेलने का मौका
रोच ने इस सीरीज के जरिए वेस्ट इंडीज टेस्ट टीम में 11 महीने बाद वापसी की. उन्होंने वापसी में गेंद से भी कमाल किया. रोच ने मैच में कुल सात विकेट लिए. इनमें से पांच कीवी टीम की दूसरी पारी में शामिल रहे. रोच ने टेस्ट में 12वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए. इसके जरिए वह 24 साल में वेस्ट इंडीज के लिए एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बने. उनसे पहले 2001 में कर्टनी वाल्श ने ऐसा किया था.
टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, शुभमन गिल खेलने के लिए फिट, जानें कब होगी वापसी ?
ADVERTISEMENT










