न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन की हर तरफ आलोचना हो रही है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत तीन या उससे ज्यादा मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया. मुंबई टेस्ट में भारत के पास व्हाइटवॉश से बचने का मौका था, मगर ऋषभ पंत को छोड़कर कोई और स्टार बल्लेबाज नहीं चल पाया.
ADVERTISEMENT
वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट में जहां अधिकांश भारतीय बल्लेबाज स्पिन के दबाव में ढह गए. वहीं पंत अकेले जीत की आखिरी उम्मीद बनकर खड़े रहे. हालांकि पंत के विवादास्पद आउट होने के कारण भारत 25 रन से हार गया. पंत ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. हर कोई उननकी तारीफ कर रहा है. न्यूजीलैंड टीम में भी उनके खेल की काफी चर्चा है.
पंत को लेकर पटेल का खुलासा
मुंबई टेस्ट में कुल 11 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने पंत को लेकर खुलासा किया कि जब वो क्रीज पर थे तो न्यूजीलैंड की टीम काफी डर गई थी. एनडीटीवी के अनुसार पटेल ने स्वीकार किया कि पंत जब तक क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक उनकी टीम के दिल में डर था. पटेल ने कहा-
जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं तो हर कोई डर जाता है.
पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बनाई रणनीति पर बात करते हुए कहा कि उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऋषभ पंत का था. इस पूरी सीरीज में 15 विकेट लेने वाले पटेल ने कहा-
हमने इस सीरीज में सबसे ज्यादा ऋषभ पंत को निशाना बनाया. जब वो क्रीज पर होते हैं, तब डरते नहीं हैं. वो अपना खेल खेलते हैं, चाहे कुछ भी हो. उनकी फिलॉसफी है कि जब तक आप क्रीज पर हैं, तब तक आप वही करें जो आप करना चाहते हैं, अगर आप आउट हो जाते हैं, तो कोई बात नहीं है
. ये भी पढ़ें-
- पाकिस्तान को सता रहे 'मेलबर्न के भूत' पर हारिस रऊफ का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ हम...
- दुनिया इंतजार कर रही है, आपने पहले भी ऐसा किया है', विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज सिंह का दिल को छूने वाला पोस्ट, Video
- 'मैदान पर रील बनवाने के लिए फुटेज खाने भर से मैच नहीं जीते जाते', IAS ऑफिसर का टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने वाला पोस्ट हुआ वायरल