भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में साढ़े छह फीट लंबे खिलाड़ी ने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ा दी. बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन यानी गुरुवार को टॉस हुआ. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, मगर लंदन में जन्में तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. ओरोर्के के आगे विराट कोहली समेत टीम इंडिया के धुरंधरों ने अपने घुटने टेक दिए.
ADVERTISEMENT
पहले सेशन में भारत ने अपने छह बड़े विकेट महज 34 रन के भीतर ही गंवा दिए. ओरोर्के ने पहले सेशन में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल का शिकार किया. कोहली और राहुल तो खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं जायसवाल ने 63 गेंदों पर 13 रन बनाए. लंच से पहले न्यूजीलैंड के इस तूफान ने 8 ओवर फेंके, जिसमें चार मेडन रहे. उन्होंने 13 रन पर 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया.
क्रिकेटरों के परिवार से हैं ओरोर्के
इसी साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ओरोर्के का ये करियर का पांचवां टेस्ट मैच है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 6 अगस्त 2001 को लंदन में जन्में ओरोर्के के पिता पैडी तेज गेंदबाज थे. वहीं उनके अंकल मैथ्यू भी क्रिकेटर थे. ओरोर्के का परिवार उनके जन्म से पहले ही इंग्लैंड में बस गया था और जब वो पांच साल के थे, उस वक्त उनका परिवार फिर से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया और ऑकलैंड में बस गया.
ओरोर्के का सफर
दिसंबर 2019 में ओरोर्के को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड में चुना गया. इसके बाद 2021 में वो पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ न्यूजीलैंड इलेवन की तरफ से दो टी20 मैच खेले थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी इस दौरान धमला मचाया और चयनकर्ताओं की नजर आ गए. मार्च 2023 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ए के स्क्वॉड में चुना गया और फिर कुछ महीने बाद न्यूजीलैंड की सीनियर टीम से उनका बुलावा आ गया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया और वो इसी के साथ 1990 के दशक में रोजर ट्वोज के बाद न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले इंग्लैंड में जन्में पहले क्रिकेटर बन गए.
तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के अपने लंबे कद से अतिरिक्त उछाल करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनके बॉलिंग स्टाइल की तुलना न्यूजीलैंड के एक अन्य लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन से की जाती है. जो उनसे भी लंबे हैं. जैमीसन छह फीट आठ इंच लंबे हैं. ओ'रुरके ने अपनी बॉलिंग एप्रोच को डवलप करने के लिए जैमीसन के साथ काफी समय बिताया है.
ये भी पढ़ें