'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल डेविड वॉर्नर को नहीं मिलनी चाहिए हीरो जैसी रिटायरमेंट,' मिचेल जॉनसन का हमला

ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट के बाद वॉर्नर की विदाई के लिए तैयारी कर रही है. लेकिन इस बीच पूर्व खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने ओपनर पर जमकर हमला बोला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

डेविड वॉर्नर से बेहद ज्यादा खफा हैं डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर से बेहद ज्यादा खफा हैं डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे

पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम वॉर्नर की विदाई के लिए तैयार है

लेकिन मिचेल जॉनसन ने इस खिलाड़ी पर हमला बोला है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर (David Warner) पर हमला बोला है. वॉर्नर ने ऐलान कर दिया है कि वो कब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे. ऐसे में मिचेल ने उन्हें अहंकारी और क्रिकेट की इज्जत न करने वाला बताया है. जॉनसन का मानना है कि 2018 बॉल टेम्परिंग स्कैंडल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास का सबसे विवादित मामला था. ऐसे में डेविड वॉर्नर को इस तरह अपनी रिटायरमेंट की तारीख का ऐलान करने का हक नहीं है.

 

बता दें कि वॉर्नर ने जून 2023 में कह दिया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद ऑफिशियल तौर पर इस फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे. हालांकि लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 2019-20 के बाद वॉर्नर की औसत 28 की है और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रन भी ठोके थे.

 

वॉर्नर को नहीं मिलनी चाहिए हीरो जैसी विदाई


द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के कॉलम में 42 साल के जॉनसन ने लिखा कि, वॉर्नर का नाम बॉल टेम्परिंग में लिप्त था. ऐसे में इस तरह के क्रिकेटर को हीरो की तरह रिटायर होने का हक नहीं है. 5 साल बीत चुके हैं और वॉर्नर जो अब कर रहे हैं वो हमारे देश की बेइज्जती है.  कोई मुझे बताएगा कि हम क्यों वॉर्नर की फेयरवेल सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. संघर्ष करने वाले टेस्ट ओपनर को अपनी रिटायरमेंट की तारीख का ऐलान करने का हक है? और सबसे बड़े स्कैंडल में फंसने वाले खिलाड़ी को क्या हीरो तरह की विदाई देनी चाहिए?

 

जॉनसन ने वॉर्नर को लेकर आगे कहा कि, ये क्रिकेटर खुद को खेल से बड़ा समझ रहा है. साउथ अफ्रीका में जो हुआ था उसे कोई भुला नहीं पाएगा. वॉर्नर के साथ और भी लोग थे. लेकिन वॉर्नर सीनियर थे और कोई सीनियर क्या इस तरह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है. बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप में टीम को जीत दिलाने में वॉर्नर का अहम योगदान रहा है.
 

डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 109 टेस्ट खेले हैं. वॉर्नर की औसत इस दौरान 44.43 की रही है. वॉर्नर की स्ट्राइक रेट 70.38 की रही है. वॉर्नर ने 25 शतक और तीन दोहरे शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर ने इन मैचों में कुल 8487 रन बनाए हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share