यशस्वी जायसवाल क्यों मुंबई जैसी मजबूत टीम छोड़कर गोवा में हुए शामिल! IPL से जुड़े कनेक्शन ने निभाई बड़ी भूमिका

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में अब गोवा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल के इस चौंकाने वाले फैसले का खुलासा 2 अप्रैल को हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ड्रेसिंग रूम में यशस्वी जायसवाल

Highlights:

यशस्वी जायसवाल मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेले.

यशस्वी जायसवाल कुछ समय पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे.

यशस्वी जायसवाल आईपीेएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में अब गोवा की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ दिया है. यशस्वी जायसवाल के इस चौंकाने वाले फैसले का खुलासा 2 अप्रैल को हुआ. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पत्र लिखकर कहा था कि वे गोवा के लिए खेलना चाहते हैं. बताया जाता है कि कुछ ही घंटों में उन्हें मंजूरी दे दी गई. मुंबई और गोवा दोनों ने जायसवाल के स्विच की जानकारी दी है. हालांकि इस खिलाड़ी ने मुंबई जैसी मजबूत टीम छोड़कर गोवा जैसी तुलनात्मक कमजोर टीम को क्यों चुना इस पर आधिकारिक रूप से किसी पक्ष ने कोई जानकारी नहीं दी. 

कहा जा रहा है कि जायसवाल के मुंबई क्रिकेट से अलग होने की बहुत सी वजहें हैं. इनमें से एक कारण एमसीए के साथ पटरी नहीं बैठ पाना है. साल की शुरुआत में वे मुंबई के लिए एक ही रणजी मैच खेले थे. तब इस टीम के कोच ने कहा था कि बड़े खिलाड़ी नियमित तौर पर नहीं खेलते हैं जिससे मुंबई को नुकसान होता है. उन्होंने जायसवाल को भी इसमें शामिल किया था. इससे पहले कुछ सीजन पहले मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लगातार स्लेजिंग करने पर जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया था. इस खिलाड़ी के इस मुंबई से अलग होने के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है. 

जायसवाल कप्तानी के लिए गए गोवा?

 

जायसवाल को गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कप्तानी ऑफर की गई है. वे जब भी इस टीम की ओर से खेलेंगे तब नेतृत्व करेंगे. समझा जाता है कि जायसवाल लीडरशिप का अनुभव लेना चाहते थे. मुंबई में उन्हें कप्तान बनने का मौका नहीं मिल रहा था. वहां फर्स्ट क्लास इवेंट में रहाणे कप्तान हैं तो लिमिटेड ओवर्स में श्रेयस अय्यर के पास जिम्मेदारी है. जायसवाल कप्तानी का अनुभव लेना चाहते हैं क्योंकि इसकी कमी के चलते आईपीएल में वे अपने समकक्षों से पिछड़ रहे हैं.

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन अंगुली में चोट की वजह से पहले तीन मैचों कप्तानी नहीं कर पाए. तब उनकी जगह रियान पराग को चुना गया. वे घरेलू क्रिकेट में असम की कमान संभालते हैं. ऐसे में वे आगे निकल गए. माना जा रहा है कि जायसवाल भी अपनी लीडरशिप काबिलियत को आंकना चाहते हैं. इसी वजह से मुंबई से गोवा स्विच करने में यह भी अहम कारक रहा. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share