साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी वियान मुल्डर के पास 7 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका था. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे 367 रन बना चुके थे. लेकिन इसी स्कोर पर उन्होंने पारी घोषित कर दी. वे इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. उनके इस कदम ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. मुल्डर ने जब पारी घोषित की तब दूसरे दिन का केवल एक सेशन हुआ था और लंच के बाद आकर वे आराम से ब्रायन लारा के 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जा सकते थे.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद 367 के स्कोर पर ही पारी घोषित करने की वजह बताई. उन्होंने सुपर स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि हम काफी रन बना चुके हैं और हमें बॉलिंग करने की जरूरत है. ब्रायन लारा एक लेजेंड है और यह सबको पता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी. उस रुतबे के शख्स के लिए रिकॉर्ड अपने नाम रखना काफी स्पेशल रहेगा. मुझे लगता है कि अगर फिर से मौका मिलेगा तो मैं शायद फिर से यही फैसला लूंगा.'
मुल्डर ने कोच से ली थी सलाह
मुल्डर ने कहा कि उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला लेने से पहले हेड कोच से भी बात की थी. उनकी सहमति की बाद ही कदम उठाया था. उन्होंने बताया, 'शुक्स (शुक्री कोनराड) से बात की थी और उन्होंने एक तरह से मुझसे कहा कि सुनो लेजेंड्स को बड़े स्कोर रखने दो. आपको नहीं पता कि मेरी किस्मत में क्या है और मेरे लिए क्या लिखा हुआ है लेकिन मुझे लगता है कि ब्रायन लारा के नाम ही वह रिकॉर्ड होना चाहिए.'
साउथ अफ्रीका ने बनाए 626 रन
साउथ अफ्रीका ने मुल्डर के 49 चौकों व चार छक्कों से सजी पारी के दम पर पांच विकेट पर 626 का स्कोर बनाया. कप्तान के अलावा डेविड बेडिंघम ने 82, लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 78 और काइल वरेन ने नाबाद 42 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 170 रन पर समेटकर फॉलो ऑन के लिए मजबूर किया. प्रेनेलन सुब्रायन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे ने 51 पर एक विकेट गंवा दिया.
ADVERTISEMENT