भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच बड़ा टूर्नामेंट कैंसिल, अब मोहसिन नकवी को उठाना होगा सारा नुकसान

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्‍यक्ष हैं. ऐसे में टूर्नामेंट रद्द होने पर सारा नुकसान उन्‍हें भी उठाना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रिकेट स्‍टेडियम में भारत और पाकिस्‍तान का झंडा

Story Highlights:

वीमंस इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन अगले महीने श्रीलंका में होना था.

भारत पाकिस्‍तान तनाव के बीच अब टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया है.

भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते वीमंस इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट अगले महीने श्रीलंका में आयोजित किया गया था. दरअसल पिछले महीने कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्‍तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. पाकिस्‍तान ने भी भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, मगर भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. 

LSG vs SRH Predicted playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए करो या मरो मुकाबला, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम में दो बड़े बदलाव!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बीसीसीआई ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर स्‍ट्राइक कर दी है और पाकिस्‍तान को दरकिनार करने के कदम में भारत ने मैंस एशिया कप से हटने का फैसला कर लिया है. इतना ही नहीं, भारत पाकिस्‍तान तनाव के चलते  वीमंस इमर्जिंग एशिया कप को भी कैंसिल कर दिया गया है. टूर्नामेंट कैंसिल होने से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी को भारी नुकसान होने वाला है. स्‍पोर्ट्स तक को सोर्स ने बताया कि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. इसी वजह से टूर्नामेंट कैंसिल होने के कारण सारा वित्तीय घाटा उन्हें ही उठाना पड़ेगा. 2023 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन भारतीय टीम है. 

एशिया कप से भी हटने की खबर


​​सितंबर में होने वाले मैंस एशिया कप से भी भारत के हटने की खबर है. इस पर आखिरी फैसला जल्द ही होने वाली ACC मीटिंग में लिया जाएगा. हालांकि सोर्स का कहना है कि भारत एशिया कप नहीं खेलेगा और ना ही इसकी मेजबानी करेगा. सोर्स ने अनुसार बोर्ड ने पहले ही ACC को इसकी जानकारी दे दी है और भारत की मौजूदगी के बिना इस टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया जाएगा.


मैंस एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम हिस्‍सा लेती है और बीसीसीआई इस बात से बखूबी वाकिफ है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव ही नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के ज्‍यादातर स्‍पॉन्‍सर्स भारत से हैं. इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के मुनाफे वाले मैच के बिना एशिया कप में ब्रॉडकास्टर की दिलचस्पी नहीं होगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share