भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने अफ्रीकी टीम को 28 रन से हराकर लगातार दूसरा अपना वॉर्म अप मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया ने इससे पहले वेस्टइंडीज को पहले वॉर्म अप मुकाबले में हराया था. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल रहा. लेकिन मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी और अंत में हरमनप्रीत कौर के जरिए 9 गेंदबाजों के इस्तेमाल से भारत ने इस मुकाबले पर कब्जा कर लिया है.
ADVERTISEMENT
मिडिल ऑर्डर ने किया कमाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 144 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट गंवा 116 रन ही बना पाई. भारतीय पारी की बात करें तो टीम के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने ओपनिंग की लेकिन टीम को सबसे पहला झटका शेफाली के रूप में लगा जब वो बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं लेकिन वो भी सिर्फ 10 रन बनाकर अयाबोंगा खाका का शिकार हो गईं. शेफाली को भी खाका ने ही आउट किया.
मांधना का साथ देने अब क्रीज पर पिछले वॉर्म अप मुकाबले में अर्धशतक ठोकने वाली जेमिमा रोड्रिग्स आईं. दोनों ने टीम के स्कोर को 58 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी नोनकुलुलेको म्लाबा ने उन्हें 21 रन पर चलता कर दिया. मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने 30, रिचा घोष ने 36 और दीप्ति शर्मा ने 35 रन बनाए. इस तरह टीम अंत में 144 रन तक पहुंच पाई.
साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने कमाल का खेल दिखाया और अकेले ही 5 विकेट लिए. इसके अलावा नोनकुलुलेको म्लाबा को 1 विकेट मिले.
साउथ अफ्रीका कप्तान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अफ्रीकी पारी की बात करें तो टीम की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने 29 रन और तैजमिन ब्रिट्स ने 22 रन ठोक टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि इसके बाद एनेके बॉस 3 और सूने लू 3 रन पर चली बनीं. अंत में क्लोए ट्रायन ने 24 और एनेरी डर्क्सन ने 21 रन ठोक टीम को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन तब तक 20 ओवर खत्म हो चुके थे और टीम सिर्फ 116 रन ही बना पाई.
भारतीय टीम ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. इसमें दीप्ति शर्मा ने 1, आशा शोभना ने 2, श्रेयांका पाटिल ने 1, हरमनप्रीत कौर ने 1 और शेफाली वर्मा ने 1 विकेट लिए.