WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग पर बड़ी खबर, इस तारीख को मुंबई में होगा ऑक्शन, जानिए कितना बजट रहेगा

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मार्च 2023 में हुआ था तब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

Profile

SportsTak

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला गया था.

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला गया था.

Highlights:

डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगा.डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन से पहले सभी पांच फ्रेंचाइज ने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी.

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को लेकर बीसीसीआई ने बड़ी जानकारी दी है. इसके तहत डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगा. माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन फरवरी-मार्च के दौरान हो सकता है. इसमें पांच टीमें हिस्सा लेती हैं. फ्रेंचाइज ने पिछले दिनों रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. इसके तहत 21 विदेशी समेत 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था और 29 को रिलीज कर दिया गया. रिलीज किए गए प्लेयर्स में एनाबेल सदरलैंड और मेगन शूट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. हरेक टीम के पास ऑक्शन पर्स में 13.5 करोड़ रुपये रहेंगे.

 

डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज की टीमें खेलती हैं.  गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए. इससे उसके पास 5.95 करोड़ रुपये पर्स में आ चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने काफी कम खिलाड़ियों को निकाला. उसके पास 2.1 करोड़ रुपये इसके जरिए आए. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि डब्ल्यूपीएल का अगला सीजन कहां होगा. माना जा रहा है कि इस बार एक से ज्यादा जगहों पर मुकाबले खेले जाएंगे. 2023 में पहला सीजन मुंबई में खेला गया था. तब मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था.

 

WPL 2024 से ये खिलाड़ी हुए रिलीज और रिटेन

 

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन खिलाड़ी: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, लॉरा हैरिस, मारिजान कैप, मेग लैनिंग, मीनू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, टिटास साधु.

रिलीज़ खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस.

 

गुजरात जायंट्स

रिटेन खिलाड़ी: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, डी हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वूलवर्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

रिलीज़ खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ली गाला, किम गार्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, परुनिका सिसोदिया, एस मेघना, सोफिया डंकली, सुषमा वर्मा.

 

मुंबई इंडियंस

रिटेन खिलाड़ी: अमनजोत कौर, अमेलिया कर, क्लॉइ ट्रियॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वॉन्ग, जिन्तिमनी कलिता, नताली स्किवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया.

रिलीज़ खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हेदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पेरी, हेदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन.

रिलीज़  खिलाड़ी: डेन वान नीकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजड़, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार

 

यूपी वारियर्स

रिटेन खिलाड़ी: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा.

रिलीज़ खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction: इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने की हो रही तैयारी, दो सबसे महंगे क्रिकेटर्स पर भी गिरेगी गाज!
वर्ल्‍ड कप के बाद भारतीय खिलाड़ी ने रचाई शादी, अपने बर्थडे पर शुरू किया जिंदगी का नया सफर
IND vs AUS: टीम इंडिया की उपलब्धि देखती रही पूरी दुनिया, T20 क्रिकेट में 1 या 2 नहीं, 5वीं बार किया ये कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share