महिला प्रीमियर लीग 2026 का सीजन बहुत रोमांचक होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को रिटेन करने और मेगा नीलामी के नियम और तारीखें तय कर दी हैं. WPL को मजेदार बनाने के लिए बीसीसीआई ने ये कदम उठाया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या नियम हैं और किस तरह होगा इनका इस्तेमाल.
ADVERTISEMENT
'कोहली और रोहित के अनुभव को आप खरीद नहीं सकते', अश्विन का बड़ा बयान
खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम
फ्रेंचाइज को नीलामी से पहले अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमिशन है. रिटेन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 है.
एक टीम अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ी (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं) रिटेन कर सकती है.
दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं.
दो भारतीय खिलाड़ी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले (अनकैप्ड), रिटेन किए जा सकते हैं.
अगर कोई टीम पांच खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उनमें से कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना चाहिए.
राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का नया नियम
इस बार WPL में पहली बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल होगा. इसके जरिए टीमें 2025 सीजन की अपनी खिलाड़ी को नीलामी में वापस खरीद सकती हैं. लेकिन RTM की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि कितने खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं. अगर कोई टीम पांच खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उसे RTM का मौका नहीं मिलेगा. अगर सिर्फ एक खिलाड़ी रिटेन किया जाता है, तो टीम को चार RTM कार्ड मिल सकते हैं.
नीलामी के लिए बजट
हर टीम के पास नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट होगा. रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिए सैलरी स्लैब तय किए गए हैं.
पहला खिलाड़ी: 3.5 करोड़ रुपये
दूसरा खिलाड़ी: 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा खिलाड़ी: 1.75 करोड़ रुपये
चौथा खिलाड़ी: 1.25 करोड़ रुपये
पांचवां खिलाड़ी: 50 लाख रुपये
अगर कोई टीम इन स्लैब से ज्यादा सैलरी देना चाहती है, तो वह खिलाड़ी से बात करके तय कर सकती है. लेकिन यह कीमत उनके 15 करोड़ के बजट से कटेगी. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की न्यूनतम सैलरी 50 लाख रुपये है, लेकिन आपसी सहमति से यह ज्यादा भी हो सकती है.
तारीखें
5 नवंबर 2025: रिटेन खिलाड़ियों की सूची जमा करने की आखिरी तारीख.
7 नवंबर 2025: नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची जमा करना.
18 नवंबर 2025: खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पूरा करना.
20 नवंबर 2025: नीलामी की अंतिम सूची जारी होगी.
25-29 नवंबर 2025: नीलामी होगी.
मांधना ने 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, बेलिंडा क्लार्क को छोड़ा पीछे
ADVERTISEMENT