महिला प्रीमियर लीग 2025 के अगले सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मिनी ऑक्शन से पहले जहां पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं लीग के इतिहास की पहली चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस लीग में पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज ईसी वॉन्ग को बाहर कर दिया है. वॉन्ग ने 2023 में पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. WPLमें सभी फ्रेंचाइजियों में छह विदेशी खिलाड़ियों समेत 18 खिलाड़ी हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
WPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान
मुंबई इंडियंस
रिटेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल.
रिलीज: प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, फातिमा जाफर, इसाबेल वॉन्ग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रिटेन: स्मृति मांधना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहुजा, डैनी व्याट (ट्रेड).
रिलीज: दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिने डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट.
गुजरात जायंट्स
रिटेन: हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, लॉरा वोल्वार्ड्ट, ली ताहुहु, फोएबे लिचफील्ड, कैथरीन ब्राइस
रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू.
यूपी वॉरियर्स
रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश
रिलीज: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री.
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन: शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, टिटास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजाने काप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड.
रिलीज: लॉरा हैरिस, अश्विनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल.
ये भी पढ़ें:
- बड़ी खबर: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बदली अपनी टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ घटिया प्रदर्शन के बाद अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला
- SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं वो लीडर बनना चाहता हूं जो...