WTC फाइनल में बदलाव की मांग पर रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे नाथन लॉयन, कहा - वर्ल्ड कप की तरह इसमें...

WTC Final 2023-25 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बदलाव की मांग रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने इसे तीन मैचों में कराने का सुझाव दिया.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान गेंद को देखते नाथन लॉयन

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान गेंद को देखते नाथन लॉयन

Highlights:

WTC Final 2023-25 : WTC फाइनल में बदलाव चाहते हैं नाथन लॉयन

WTC Final 2023-25 : नाथन लॉयनने रोहित शर्मा का किया सपोर्ट

WTC Final 2023-25 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हर दो साल के साइकिल में अंकतालिका में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. टीम इंडिया अभी तक पिछले दोनों बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें एक बार न्यूजीलैंड तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के ही अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने अब  डब्ल्यूटीसी फाइनल में बदले बदलाव की मांग रखी. जिसमें वह रोहित शर्मा के समर्थन में नजर आए.

 

नाथन लॉयन ने किया रोहित शर्मा का सपोर्ट 


दरअसल, दो साल तक सभी टीमें टेस्ट सीरीज खेलती हैं और टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच एक फाइनल मुकाबला खेला जाता है. इसके फॉर्मेट में बदलाव की मांग करते हुए नाथन लॉयन ने आईसीसी से बातचीत में कहा,

 


डब्ल्यूटीसी फाइनल सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि तीन मैचों के रूप में खेला जाना चाहिए. जिसमें एक मैच इंग्लैंड, दूसरा ऑस्ट्रेलिया और तीसरा भारत में अलग-अलग देशों में खेला जा सकता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल को संभावित रूप से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तौरपर खेलना चाहिए. क्योंकि तीन मैचों की सीरीज में टीमों को अपना दबदबा दिखाने और उसे 3-0 से जीतने का मौका मिल सकता है. इसलिए ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहता हूं.

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल एक वर्ल्ड कप की तरह 


वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी WTC फाइनल में बदलाव की मांग रखी थी और उन्होंने भी तीन मैचों का फाइनल कराने की बात रखी थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लॉयन ने आगे कहा,

 

मेरे लिए डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला एक तरह से वर्ल्ड कप की तरह है. जब दो साल तक बेस्ट खिलाड़ी मुकाबला करते हैं तो हर एक लेवल पर आपको बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs BAN : पाकिस्तान की बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज में हार पर भड़के अहमद शहजाद, कहा - उन्होंने बिना पसीना बहाए...

बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!
PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share