टीम इंडिया का यह सितारा पेट की बीमारी से परेशान, एक महीने में दूसरी बार दिक्कत, क्रिकेट में वापसी पर ऐसे होगा फैसला

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से पेट से जुड़ी दिक्कत से जूझ रहे हैं. उन्हें दिसबंर 2025 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पहली बार यह दिक्कत हुई थी और तब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए खेलते हुए पुणे में बीमार पड़ गए थे.

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल पेट में दिक्कत की वजह से रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड से बाहर रहे.

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर पेट की समस्या से परेशान हैं. दिसंबर 2025 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें गेस्ट्रोएंटराइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अब इस समस्या ने फिर से जायसवाल को परेशान किया है. उन्हें जांच की सलाह दी गई है. इसके आधार पर उनके आगे खेलने और इलाज पर फैसला लिया जाएगा.

19 साल के खिलाड़ी ने रॉयल्स को दिलाई जीत, फाइनल की रेस से बाहर हुई सुपर किंग्स

जायसवाल अभी भारतीय टीम से बाहर हैं. वे टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और आगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुने गए. हालांकि मुंबई की तरफ से वे रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे सकते थे. लेकिन पेट की समस्या दोबारा होने से वे छठे राउंड के मुकाबले में नहीं खेल सके. 

जायसवाल की बीमारी पर क्या है ताजा जानकारी

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, जायसवाल ने गेस्ट्रो संबंधी समस्या के चलते पिछले दिनों टेस्ट कराया था. अब वह डॉक्टर से सलाह लेंगे और वहां से जो सलाह मिलेगी उसके हिसाब से उनका इलाज चलेगा. साथ ही क्रिकेट में उनकी वापसी पर भी फैसला डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लिया जाएगा. 

यशस्वी जायसवाल कब तक कर पाएंगे वापसी

 

अगर जायसवाल को आगे आराम की सलाह दी जाती है तब उनकी वापसी आईपीएल से ही हो सकती है. इस लीग में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वे इस टीम की कप्तानी के दावेदार भी माने जा रहे हैं. संजू सैमसन को रिलीज किए जाने के चलते राजस्थान को कप्तान की तलाश है.

यशस्वी जायसवाल को दिसंबर 2025 में पहली बार हुई पेट की दिक्कत

 

जायसवाल को दिसंबर 2025 में पुणे में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के बाद अस्पताल जाना पड़ा था. तब गेस्ट्रोएंटराइटिस की दिक्कत सामने आई थी. इसकी वजह से दो दिन में दो किलो से ज्यादा वजन घट गया था. तब लगातार उन्हें इंट्रावेनस (आईवी) फ्लूड्स पर रखा गया था. इसके बाद सात से 10 दिन के आराम की सलाह दी गई थी. जायसवाल ने तब 30 दिसंबर को फिर से नेट प्रैक्टिस शुरू की थी. वे मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैचों में खेले थे. हालांकि इस दौरान वे बड़े स्कोर नहीं बना पाए थे.

T20 वर्ल्ड कप से पहले शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया सबसे खतरनाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share