टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद आसिफ नजरूल ने क्या कहा, भारत का भी किया जिक्र, यहां पढ़ें पूरा बयान

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, भारत की सरकार हमारी टीम और हमारे खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा नहीं दे पाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आसिफ नजरूल और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Story Highlights:

बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है

आसिफ नजरूल ने कहा कि भारत सरकार हमें सुरक्षा नहीं दे पाई

बांग्लादेश की टीम ऑफिशियल तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश ने साफ कह दिया कि वो किसी भी हाल में भारत में नहीं खेलेंगे. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया था. इस दौरान खिलाड़ियों से बोर्ड और सरकार की मीटिंग हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि वो किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बीच सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, भारत में हमारी सुरक्षा को लेकर अब तक कुछ नहीं बदला. यही कारण है कि हम भारत में किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. 

बांग्लादेश के बिना भारत में होगा अब टी20 वर्ल्ड कप 2026, नहीं झुकी ICC

हम नहीं झुकेंगे

आसिफ नजरूल ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि हम अपना फैसला बदलेंगे. हमें लगता है कि आईसीसी ने हमारे साथ इंसाफ नहीं किया. अभी भी उम्मीद है कि आईसीसी हमारे साथ इंसाफ करेगा. 

आसिफ ने आगे कहा कि, भारत जैसा देश हमारे एक खिलाड़ी यानी की मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा नहीं दे पाया. भारत में क्रिकेट बोर्ड ही सरकार का हिस्सा है. ऐसे में न तो आईसीसी और न ही भारत सरकार ने ये कहा कि हमारे खिलाड़ी भारत में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने हमारी पूरी टीम, पत्रकार और फैंस को लेकर कोई गारंटी नहीं दी. 

आईसीसी ने खारिज कर दी थी सिफारिश

बता दें कि बुधवार को आईसीसी ने बांग्लादेश की उस सिफारिश को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था जिसमें ये कहा गया था कि बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है. ये सारा फैसला आईसीसी बोर्ड मीटिंग में लिया गया. इसके बाद बीसीबी को एक दिन का समय दिया गया. इस दौरान आसिफ नजरूल, बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम और सीईओ निजामुद्दीन ने कई खिलाड़ियों संग इस मुद्दे पर मुलाकात की. लेकिन इसका कुछ असर नहीं हो पाया और बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना कर दिया. इस मीटिंग में बांग्लादेश के जो खिलाड़ी शामिल थे, उसमें नुरुल हसन, शमीम हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, जाकिर अली, तंजीद हसन और सैफ हसन का नाम है.

शुभमन गिल डोमेस्टिक क्रिकेट में हुए बुरी तरह फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share