इंग्लैंड की इस टीम के लिए खेलेगा भारतीय स्पिनर, तीनों फॉर्मेट से चल रहा है बाहर

युजवेंद्र चहल एक बार फिर काउंटी खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साल 2026 सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशर के साथ साइन किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशर के लिए

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल एक बार फिर काउंटी खेलने के लिए तैयार हैं

चहल नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलेंगे

भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थम्प्टनशर के साथ 2026 सीजन के लिए फिर से करार किया है. वह सीजन के दूसरे हाफ में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलेंगे. यह उनका तीसरा लगातार सीजन होगा. चहल के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैरी कॉनवे और बल्लेबाज लुई किम्बर भी टीम में शामिल होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया ने किया क्वालीफाई

चहल का शानदार प्रदर्शन

चहल ने नॉर्थम्प्टनशर के लिए 44 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट-ए विकेट लिए हैं. इस सीजन में उन्होंने तीन मैचों में 12 विकेट झटके, जिसमें उनका बेस्ट 6/118 रहा. हालांकि, भारतीय टीम में वह जगह नहीं बना पाए हैं, क्योंकि कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई उनसे आगे हैं. फिर भी, उनकी काउंटी क्रिकेट में धमक बरकरार है.

कोच की तारीफ

कोच डैरेन लेहमन ने कहा, “युजवेंद्र हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं. उनका अनुभव और क्लास टीम को मजबूत बनाता है. इस साल उनके साथ काम करके मजा आया और 2026 में फिर से उत्साहित हूं. हमारे युवा स्पिनरों, जैसे निर्वाण रमेश और स्टुअर्ट वैन डर मर्वे, के लिए चहल का मार्गदर्शन बहुत फायदेमंद होगा.”

हैरी कॉनवे की वापसी

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैरी कॉनवे 2026 में पहले सात मैचों के लिए खेलेंगे. इस साल उन्होंने चार मैचों में 20 विकेट लिए. लेहमन ने कहा, “हैरी हर पिच पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं. उनकी मौजूदगी टीम के लिए बहुत अहम है.”

लुई किम्बर का नया करार

टीम ने लेस्टरशर के बल्लेबाज लुई किम्बर को दो साल के लिए साइन किया. लेहमन ने कहा, “लुई का काउंटी अनुभव और विस्फोटक बल्लेबाजी हमारी ताकत बढ़ाएगी. वह दर्शकों को स्टेडियम की ओर खींच लाएंगे.” नॉर्थम्प्टनशर की नई तिकड़ी 2026 में धमाल मचाने को तैयार है.

वेस्ट इंडीज को 162 रन पर ढेर करने के बाद केएल राहुल का बल्ले से कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share