Super Smash: चार रनों में गिरे 4 विकेट, मुंबई टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने बरपाया कहर

न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने मुंबई टेस्‍ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल किया था. वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे

Profile

किरण सिंह

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्‍ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल किया था

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्‍ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल किया था

Highlights:

एजाज पटेल का सुपर स्‍मैश में कहर

4 ओवर में लिए 4 विकेट

मुंबई टेस्‍ट की एक पारी में ले चुके हैं 10 विकेट

मुंबई टेस्‍ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने सुपर स्‍मैश में कहर बरपा दिया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट और ओटागो के बीच खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) के तूफान में टीम उड़ गई. एजाज की खौफनाक गेंदबाजी के दम पर सेंट्रल ने 52 रन से जीत दर्ज कर ली है. एजाज पटेल टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उन्‍होंने दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में ये कमाल किया था. 


इस समय सुपर स्‍मैश में सेंट्रल की तरफ से खेल रहे एजाज ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए. सेंट्रल ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए विल यंग के तूफानी शतक के दम पर 5 विकेट पर 187 रन बनाए. 188 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ओटागो ने एजाज की खौफनाक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम ही 18 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई. मैक्‍स, ओली व्‍हाइट, बेन लॉकरोज और जैकब को पटेल ने अपना शिकार बनाया.

 

ओटागो ने टेके घुटने

ओटागो की शुरुआत काफी खराब हुई. महज 20 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. कप्‍तान डीन फॉक्‍सक्रॉफ्ट तो खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज हामिश रदरफोर्ड ने मैक्‍स के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर उनकी कोशिश नाकाम रही. मैक्‍स ने ओटागो के लिए सबसे ज्‍यादा 34 रन बनाए. उनके अलावा व्‍हाइट ने 30 रन और जॉनसन ने 22 रन बनाए. ओटागो ने 15.2 ओवर तक 120 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तो टीम की हालत और खराब हो गई. 

 

चार रन पर गिरे 4 विकेट

ओटागो की टीम जैसे-तैसे 131 रन तक पहुंची और फिर अगले चार रन में टीम ने अपने बचे चारों विकेट भी गंवा दिए. 131 रन के स्‍कोर पर बेन लॉकरोज के रूप में ओटागो को 7वां झटका लगा और फिर 133 के स्‍कोर पर एंड्रयू के रूप में 8वां झटका लगा. 135 के स्‍कोर पर ओटागो ने व्‍हाइट और जैकब के रूप में अपने बचे हुए दोनों विकेट भी गंवा दिए. एजाज के अलावा बेवन स्‍मॉल ने 19 रन पर 3 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें:

0, 40, 2, 26, 9, 6*, 6, 3...,T20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय कप्‍तान की ऐसी हालत, 9 मैचों में 92 रन भी मुश्किल से बने

IND vs AFG: भारत को सबसे ज्यादा तंग करने वाला खिलाड़ी पूरी टी20 सीरीज से बाहर, कप्तान बोला- अभी फिट नहीं हैं वो

LIVE मैच में खोया आपा, हेलमेट समेत विरोधी बल्लेबाज का सिर पकड़कर घुमाने वाला अब बना न्यूजीलैंड का नया कोच, पाकिस्तान के खिलाफ होगी परीक्षा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share